कैनेडा के दूसरे प्रांतों में जाने के लिए मास्क पहनना पसंद करेंगे ओंटेरियो वासी : सर्वे

ओंटेरियो। कोविड-19 महामारी काल में करवाएं गए ताजा सर्वे में यह बात स्पष्ट हो गई है कि ओंटेरियो के अधिकतर लोग देश के दूसरे राज्यों में जाने के लिए मास्क अवश्य पहनना चाहेंगे और बार-बार हाथ धोने की आदत को अपनाएंगे।
कैनेडा की राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी द्वारा किए गए इस सर्वे में यह बात पता चली जिसमें राज्य के 10 में से प्रत्येक 8 लोगों ने घरों से बाहर मास्क पहनना और हाथ धोना  जैसी आदतों को सही ठहराया, इस सर्वे में लगभग 78 प्रतिशत लोगों ने माना कि सोशल डिशटेन्सींग के साथ साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य होना चाहिए। जबकि 70 प्रतिशत लोगों का कहना है कि दूसरे प्रांतों में जाने के लिए मास्क पहनना उचित हो, इस सर्वे में क्यूबेक वासी सबसे कम प्रतिशत पर रहे जिन्होंने घर से बाहर मास्क पहनने को उचित ठहराया, उनकी प्रतिशतता केवल 52 प्रतिशत थी। इसके अलावा ओंटेरियो के लोगों ने अगले कुछ महीनों तक भीड़ भाड़ एकत्र करने को भी अनुचित बताया इस सर्वे में लगभग 89.4 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया जबकि 87.3 प्रतिशत लोगों ने दो मीटर की दूरी को मान्य नियम करने का आग्रह किया।
इन नियमों को लागू करने के पक्ष में क्यूबेक यहां भी पीछे रहा, केवल 65 प्रतिशत क्यूबेक वासियों का मानना है कि यह एक उचित नियम हैं। ज्ञात हो कि देश में केवल ओंटेरियो और क्यूबेक ही ऐसे दो प्रांत हैं जहां कोविड-19 के सबसे अधिक केस बढ़ रहे है। कोविड का प्रकोप अभी देश के ग्रामीण इलाकों में अधिक नहीं हैं इसलिए यहां के लोगों ने इस बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह सरकार द्वारा भी बाहरी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था जिसके अंतर्गत यदि कोई यात्री बिना मास्क या मुंह ढके मिलता हैं तो उससे कारण पूछा जाएं और यदि उसके कारण में वास्तविकता मिलती है तो उसे कुछ राहत प्रदान की जाएं, ग्रीन ने इस बात की भी पुष्टि की और बताया कि काउन्सिल ने भी आंतरिक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे लोगों को मास्क की आदत हो रही है और उनकी इसी आदत का सम्मान करते हुए हमें इस पर अवश्य ध्यान देना होगा तभी हम टीटीसी को पुन: सुचारु करने में कामयाब हो सकेंगे।

You might also like

Comments are closed.