हॉस्पीटलिटी सेक्टर की रिकवरी हेतु सरकार ने लीकर कानूनों में किया संशोधन
टोरंटो। महामारी काल में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले उद्योगों में हॉस्पीटलिटी सेक्टर भी एक हैं, परंतु अब ओंटेरियो सरकार ने इस उद्योग मेंं जान फूंकने के लिए कुछ संशोधनों की घोषणा की हंै, इसके अंतर्गत लीकर कानूनों में बदलावों को सर्वप्रथम चुना गया है। आदेशों के अनुसार फिलहाल इसकी बिक्री हेतु अस्थाई लाईसेंस जारी किए जाएंगे, जिससे इस क्षेत्र के लोग किसी भी स्थान में मुक्त रुप से शराब आदि की सर्विस आरंभ कर सके। बुधवार से आरंभ होने वाले इस नए कानून के अंतर्गत सभी संबंधित वर्करस और बिजनेसस शामिल होंगे। इन लोगों को निजी तौर पर अपनी बिक्री में सोशल डिशटेन्सींग का भी पूरा ख्याल रखना होगा, इसके अलावा सरकार ने अब सभी डिलीवरी आदि सेवाओं पर हस्ताक्षरित रसीद की आवश्यकता को भी हटा दिया हैं, इसके स्थान पर डिजीटल अनुमति की सेवा आरंभ की हैं जिससे इस उद्योग से जुड़ने वाले कर्मचारी व लोग इसे आसानी से कार्यन्वित कर सके।
Comments are closed.