मिसिसॉगा में  इस माह अभी तक नहीं मिला कोई भी कोविड का नया केस

- प्रदेश द्वारा प्राप्त हुई उपलब्धि की स्वास्थ्य अधिकारियों ने की प्रशंसा

मिसिसॉगा। इस माह अभी तक कोई भी नया कोविड केस नहीं मिलने से मिसिसॉगा में नेता से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बड़ी राहत की सांस ली है। अप्रैल माह में जहां मिसिसॉगा में औसतन प्रतिदिन 100 नए केस प्राप्त हो रहे थे, वहीं पिछले 15 दिनों में एक भी नया केस नहीं मिलने से सभी को बहुत बड़ी राहत मिली है। ज्ञात हो कि मार्च से ही मिसिसॉगा में कोविड संक्रमितों की संख्या में उछाल आना आरंभ हो गया था। लेकिन पिछले माह से लोगों के सहयोग और सरकारी कठोरता के कारण नए केसों में भारी गिरावट दर्ज की गई और अंत में एक दिन में 11 नए केसों के पश्चात एक भी नया केस सामने नहीं आने से प्रदेश में शांति का माहौल हैं।  ब्रैम्पटन सिटी हॉल में काउन्सिलर द्वारा साप्ताहिक अपडेट्स में इस बात की जानकारी देते हुए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. लॉरेन्स लोह ने बताया कि पील प्रांत में कोविड-19 का प्रवेश बंद कर दिया गया हैं, अर्थात् पिछले 15 दिनों में कोई भी नया केस नहीं मिलने से स्थिति नियंत्रण में हैं। परंतु लोह ने यह भी माना कि अभी भी स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा, क्योकि देश के कई अन्य राज्यों में स्थिति जोखिम भरी हैं विशेष रुप से ओंटेरियो और ब्रैम्पटन में चिंताजनक संख्या सामने आ रही है। वहीं अमेरिका में भी हालात सुधरने की अपेक्षा बिगड़ ही रहे हैं, इसलिए लोह ने प्रदेश वासियों को सावधानी बरतते हुए असावधानी से बचने की सलाह दी है। पिछले माह के आंकड़ों की जानकारी देते हुए लोह ने बताया कि पील प्रांत में लगभग 7,000 नए केस मिले थे जिसमें से 3,668 ब्रैम्पटन में से और 2,837 मिसिसॉगा में से जिसमें से 314 की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं।
मेयर बॉनी क्रोम्बी ने भी अपने संबोधन में कहा कि सभी की मेहनत का फल है जो हम अपने प्रदेश से इस महामारी को हराने में सफल हुए है।  परंतु अभी भी हमें सावधान रहने की आवश्यकता है क्योकि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े संकट में डाल सकती है।

You might also like

Comments are closed.