रियल स्टेट को मिलने वाली राहत योजनाओं को बढ़ाए सरकार : टोरंटो रियाल्टार
टोरंटो। संपत्तियों की कीमतें बढ़ रही हैं जिसके कारण टोरंटो रियाल्टारों का कहना है कि सरकार को हाऊसींग आपूर्ति योजनाओं की वित्तीय रिकवरी पर ध्यान देना चाहिए जिससे अत्यधिक मांग को संतुलित किया जा सके। टोरंटो क्षेत्रीय रियल स्टेट बोर्ड का कहना है कि सरकारी छूट बंद होने के कारण कई लोगों ने घर खरीदने की योजना को नुकसान पहुंचेगा और संपत्ति धारक इसके दाम और अधिक बढ़ाएंगे। जिसके कारण मांग कम होगी और संपत्तियों की कीमतों में अत्यधिक उछाल आएगा। पिछले दिनों महामारी के कारण घरों की बिक्री बिल्कुल बंद थी, इस दौरान खरीददार और विक्रेता दोनों ही स्थिर थे, परंतु नियमों में छूट और बैंकों द्वारा होम लोन आदि राहतों से इसमें उछाल देखने को मिला, परंतु अत्यधिक मांग के लिए सभी को स्थितियों पर विचार करना आवश्यक हो गया हैं। लगभग 56,000 रियाल्टारों का मानना है कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें और मकान मालिकों की मनमानी को रोकते हुए इस बढ़ोत्तरी पर कुछ लगाम लगाएं जिससे संतुलन बना रहें। सिटी द्वारा आरंभ कि अर्फोडेबल हाऊसींग योजना को सुचारु करने से संपत्तियों के मूल्यों में स्थिरता आएंगी और बाजार में भी उचित प्रतियोगिता बनी रहेगी।
Comments are closed.