ओंटेरियो सरकार जल्द ही बर्थ अलर्टस को समाप्त करेगी
ओंटेरियो। कोविड-19 महामारी के कारण ओंटेरियो सरकार ने नवजात शिशुओं की सुरक्षा हेतु आरंभ कि बर्थ अलर्टस प्रोग्राम को अब समाप्त करने का मन बना लिया हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसी भी क्षेत्र में कोई भी शिशु पैदा होता है तो उसकी जानकारी बाल सहायता समितियों को देनी होगी। जिससे इस महामारी काल में शिशु के अभिभावकों, सामाजिक संस्थाओं, अस्पतालों और सेवा प्रावधानकर्त्ताओं द्वारा आपसी सहयोग की प्रक्रिया आरंभ हो सके और किसी भी सर्विस प्रोवाईडर को कहीं बाहर नहीं जाना पड़े। परंतु अब जब स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं तो अस्पतालों पर से बोझ हटाने के लिए सरकार यह योजना समाप्त करने पर विचार कर रही है। संबंधित संस्था के अधिकारी जील डनलप ने बताया कि इस योजना का आरंभ इसलिए भी किया गया था कि आदिवासी महिलाओं और लड़कियों के अचानक गायब होने में भी नियंत्रण आ सके और बर्थ अलर्ट द्वारा इनकी संबंधित जानकारी सरकार के पास पहुंच सके। परंतु अब बर्थ अलर्टस योजना विवादों में घिर गई हैं और इस योजना के कारण कई असामाजिक तथ्यों को भी इसकी पूर्ण जानकारी मिल जाती हैं जिसके कारण इसे समाप्त करने पर विचार बनाया जा रहा हैं।
Comments are closed.