कैनेडा-अमेरिका सीमाएं अगस्त तक बंद रखने पर बनी आपसी सहमति  

वाशिंगटन। जहां एक ओर कोविड-19 महामारी से बचने के लिए दुनिया का प्रत्येक देश अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं वहीं अमेरिका-कैनेडा भी अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए नित नए प्रबंधों की घोषणा कर रहा हैं, इसी श्रेणी में दोनों देशों के विदेशी सचिवों ने आपसी सहमति के पश्चात यह सुनिश्चित किया है कि कैनेडा-अमेरिका सीमाएं आगामी अगस्त तक बंद रहेगी।  जिससे न तो कोई संक्रमित किसी देश में प्रवेश कर सके और न ही कोई स्वस्थ्य नागरिक संक्रमण के क्षेत्र में निवास से बीमार पड़े। दुनिया में अभी भी आंकड़ों की माने तो अमेरिका की स्थिति सबसे अधिक खराब हैं, इस देश में जहां एक ओर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं वहीं दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। जिसके प्रयास के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रम्प से लेकर कई अमेरिकी वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भी लगे हुए हैं। कैनेडियन राजनेताओं ने भी अपने नागरिकों की चिंता जाहिर करते हुए स्पष्ट कहा कि अभी फिलहाल सीमाओं को बंद रखना ही उचित उपाय हैं जिससे संक्रमण अपने भयानक रुप में कैनेडा को बर्बाद नहीं कर सके, जैसी स्थिति अभी अमेरिका की हो रही हैं। गौरतलब है कि फोर्ड ने बताया कि कई दक्षिणी देशों में कोविड-19 तेजी से फैलने के कारण यह फैसला लिया गया हैं। ज्ञात हो कि गत मार्च से अमेरिका और कैनेडा की सीमाओं को बंद कर रखा हैं, फिलहाल उन्होंने इस बात पर कोई जवाब नहीं दिया गया कि वह इस क्लॉजर की तिथि को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार का समर्थन करेंगे या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह उप प्रधानमंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड के रिओपनींग का समर्थन नहीं करेंगे, जो उप प्रधानमंत्री ने अपने पिछले बयान में कहा था। फोर्ड ने बताया कि अमेरिका में एक दिन में 60,000 तक कोविड-19 के नए केस आना स्थिति की गंभीरता को दर्शा रहा हैं जिसमें से अकेले फ्लोरिडा में ही 11,433 नए केस सामने आएं, जिससे इस सीमा बंदी को अभी नियमित करने के अलावा और कोई उपाय नहीं। उन्होंने अपना मत देते हुए यह स्पष्ट कहा कि 21 जुलाई के पश्चात भी बॉर्डरों को खोलने का कोई औचित्य नहीं, दोनों देशों ने अपने महत्वपूर्ण गतिविधियों को करने की अनुमति दे ही रखी हैं, उसके पश्चात अन्य गैर-महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सीमाओं को खोलना जोखिम भरा हो सकता हैं। फोर्ड ने अपने संदेश में आगे कहा कि अभी भी दोनों देश में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई हैं और कोई भी इस समस्या का हल नहीं जानता, सभी स्वास्थ्य अधिकारी इस संक्रमण के नियंत्रण के उपायों में लगे हुए हैं और किसी को इसका कोई उपाय नहीं मिल रहा हैं।  परंतु सावधानी के तौर पर हमें अपनी ओर से प्रयासों को बंद नहीं करना चाहिए, सभी पहलुओं पर गौर करना अति आवश्यक होगा।

You might also like

Comments are closed.