कोयला मंत्रालय ने सीबीआई को बताया, फाइलों की तलाश जारी

नई दिल्ली,कोयला मंत्रालय ने कोल ब्लॉक आवंटनों से संबंधित फाइलों के बारे में सीबीआई को बताया है कि इनकी तलाश की जा रही है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने यह नहीं कहा है कि फाइलें गुम हैं, बल्कि उसने सूचित किया है कि रिकार्ड ढूंढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 14 अगस्त को मंत्रालय को एक पत्र लिखा गया था जिसमें कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच के लिए जरूरी फाइलों की सूची दी गई थी।
सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने आज कहा कि 225 फाइलों की मांग की गई है और बहुत सारी फाइलें सीबीआई को पहले ही मुहैया कराई जा चुकी हैं। मंत्रालय के पत्र में उन फाइलों की सूची दी गई है जिन्हें तलाश किया जा रहा है। सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने बताया कि हम 27 अगस्त तक उच्चतम न्यायालय को उन फाइलों के बारे में सूचित करेंगे जो अभी तक मंत्रालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। न्यायालय ने हमें हमें उन फाइलों की सूची मुहैया कराने का आदेश दिया है कि जो मंत्रालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।
सूत्रों का कहना है कि 13 आवंटनों से जुड़ी कुछ प्रमुख फाइलें मंत्रालय द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।

 

You might also like

Comments are closed.