गर्मियों के अंत तक सिटी सेवाओं की ‘सख्त कटौती’ करेगा आरंभ : टोरी
मेयर ने माना कि सिटी में इस वर्ष होने वाले 1.35 बिलीयन डॉलर की कमी को पूरा करने के लिए अपनाना होगा यह कठोर कदम
टोरंटो। सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा इस वर्ष होने वाले बिलीयन ऑफ डॉलरस की कमी को पूरा करने के लिए सिटी अपनी बहुत सी सेवाओं में कटौती की योजना को जल्द ही आरंभ करने वाला हैं, इस बारे में संकेतिक बयान मेयर जॉन टोरी ने पिछले दिनों दिया था, इसके पश्चात अब उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सिटी द्वारा इस वर्ष होने वाले भारी भरकम घाटे को पूरा करने के लिए और कोई भी उपाय नहीं हैं, जिसके लिए यह कठोर कदम उठाना अनिवार्य हो गया हैं। मेयर ने यह भी बताया कि इस कटौती योजनाओं का आरंभ इस वर्ष गर्मियों के अंत से प्रारंभ हो जाएगा, जिसकी सार्वजनिक सूचना जारी की जाएंगी। सिटी द्वारा इस बार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महामारी काल में सिटी का घाटा 1.5 बिलीयन डॉलर से लेकर 2.7 बिलीयन डॉलर तक हो सकता हैं, जिसे पूरा करने के लिए सार्थक कदम उठाने होंगे नहीं तो इस स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त नहीं हो सकेगा। इस कटौती का प्रभाव सिटी के हजारों कर्मचारियों पर भी पड़ेगा, जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार रहना होगा। गत दिनों सिटी काउन्सिल द्वारा नए सत्र के कार्यकाल का प्रारंभ होते ही कुछ कठोर निर्णय लेने की ओर इशारा कर दिया हैं, इस सूचना के अंतर्गत मेयर जॉन टोरी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मौजूदा वित्तीय अपडेट्स को संतुलित करने के लिए कई प्रकार की सिटी सेवाओं को बंद करना पड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिए आम जनता को परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या से उबरने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को मदद के लिए नगरपालिकाओं ने अपील भी कर दी हैं, उन्होंने आगे कहा कि ज्ञात हो कि इस बार महामारी के कारण उनके राजस्व में लगभग 2 बिलीयन डॉलर की कमी अर्जित होगी, जिसकी भरपाई के लिए सेवाओं में भारी मात्रा में कटौती करना अनिवार्य हो गया हैं, यदि सिटी काउन्सिल ऐसा नहीं करती तो इसका संचालन करना ही कठिन हो जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगले सप्ताह सिटी काउन्सिल ने अपने सभी स्टाफ सदस्यों के साथ एक आपातकालीन बैठक का आयोजन करने पर विचार किया हैं। सेवाओं की कटौती का प्रारंभ जल्द ही होगा, जिसके लिए लोगों को अभी से चेताया जा रहा हैं, हजारों सिटी स्टाफ के बेरोजगार होने की भी संभावना से स्थिति और भी अधिक बिगड़ सकती हैं। टोरी ने यह भी बताया कि सभी प्रकार के निष्कासन कानूनी विधियों द्वारा किए जाएंगे, जिससे किसी भी कर्मचारी को परेशानी न हो।
Comments are closed.