कोविड-19 के दूसरे दौर के लिए ओंटेरियो बना रहा हैं योजना : फोर्ड

टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड ने पत्रकारों को बताया कि कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार हैं और इसके लिए योजनाओं का प्रबंध आरंभ कर दिया गया हैं। राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रो को इस बात के लिए अपनी योजनाओं का प्रबंध आरंभ करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं, माना जा रहा है कि कैनेडा में कोविड-19 का दूसरा दौर जल्द ही प्रारंभ हो सकता हैं इसकी शुरुआत सीजनल फ्लू आदि से होगी। प्रीमियर ने आगे कहा कि इन तैयारियों के चलते उन्होंने स्वयं कैम्ब्रीज, ओंटेरियो, के निर्माण प्लांट का दौरा किया जहां सुरक्षा यंत्रों का निर्माण किया जा रहा हैं, इसके अलावा राज्य में फैलने वाली महामारी पर और उचित प्रकार के नियंत्रण उपायो को अपनाने के लिए योजनाओं का निर्धारण किया जा रहा हैं। फोर्ड ने यह भी माना कि इसके पहले प्रहार के समय हमने इसकी संरचना और फैलने के कारणों को अधिक नहीं समझा था, जिसके कारण इसके नियंत्रण में देरी हुई, परंतु इस बार हम पहले से 100 गुणा अधिक मजबूत तैयारी करके बैठे हैं। प्रीमियर ने यह भी बताया कि इस बार की तैयारियों को देखते हुए हम इस महामारी को हराने में पूर्ण रुप से सज्ज हैं और इसके आगे किसी भी रुप में नहीं झुकेंगे। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही स्टेज 3 का आरंभ होगा और उन्हें पूर्ण यकीन है कि इस बार हमारा रिकवरी रेट पहले की तुलना में काफी सुधारात्मक होगा और अन्य देशों की तुलना में सार्थक भी सिद्ध होगा। ओंटेरियो अस्पताल संघ के सीईओ ने बताया कि इस बार मरीजों को लेकर भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएंगी और स्वास्थ्य केंद्रों का मुख्य लक्ष्य मरीजों की जान बचाना होगा। एंथोनी डाले ने बताया कि इस बार मरीजों की संक्रमण से मुक्ति के साथ साथ इस बात को भी प्राथमिकता दी जाएगी कि उनकी जान बचाई जा सके, जिससे महामारी पुन: प्रकोप का रुप धारण नहीं कर सके और जल्द ही इसका पूर्ण निवारण हो सके। कोविड-19 अपडेटस के अनुसार राज्य में पिछले दिनों में एक दिन का औसत 67 नए केस प्राप्त हुए जिसके पश्चात राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 14,678 तक हो गई हैं इनमें से अभी तक 1,105 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई हैं जबकि 12,844 लोग ठीक होकर अपने घर भी वापस गए हैं। अब अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण हैं जोकि स्टेज 2 के रिओपनींग की सफलता को जाहिर करेगें। इसके अलावा वीला ने यह भी माना कि आगामी डाटा भी हमारी आगामी रणनीति को तैयार करने में मददगार साबित होगा, उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वायरस की चपेट में आता भी है तो घबराएं नहीं और इसकी संक्रमिता को सुनिश्चत करते हुए धैर्य बनाएं रखे और नजदीकी स्वास्थ्य विभाग में अपना टेस्ट करवाएं और सुनिश्चित होने के पश्चात ही अपना उपचार आरंभ करें जिससे इसका लाभ पीड़ित को जल्द ही मिल सकेगा।

You might also like

Comments are closed.