टीडीएसबी पूरी सुरक्षा के साथ सितम्बर में करना चाहते हैं वापसी
टोरंटो। फोर्ड सरकार के कोहार्टिंग नियमों का पालन करते हुए टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड सितम्बर में पुन: स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं। बोर्ड का यहीं मानना है कि फिलहाल वे इस प्रारंभ में फ्रेंच छात्रों को शामिल नहीं कर पाएंगे। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने बताया कि कोहार्टस नियमों के अंतर्गत 15 बच्चे और एक अध्यापक का ग्रुप सितम्बर से पाठ्यक्रम आरंभ करेंगे। बोर्ड ने बताया कि इस मॉडल के लिए कार्यरत अभिभावकों को इस बात में संतुलन स्थापित करना होगा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा दिलवा सके और अपने रोजगार को आगे बढ़ा सके। बोर्ड ने यह भी बताया कि इसके लिए सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई हैं, नई शिक्षा प्रणाली के लिए संस्था को 2500 नए अध्यापकों की आवश्यकता पड़ सकती हैं, जिसकी भी व्यवस्था जल्द ही करनी होगी। इसके लिए संगठन को 249 मिलीयन डॉलर का खर्च आएगा। इन परिस्थितियों को देखते हुए संगठन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अभी फिलहाल फ्रैंच कक्षाओं का आयोजन नहीं हो सकेगा, इसके लिए और अधिक अध्यापकों की आवश्यकता होगी, जिसके कारण फिलहाल इतनी ही व्यवस्था की जाएंगी, इसके अलावा टीडीएसबी ने यह भी बताया कि बच्चों के पाठ्यक्रम में से प्रतिदिन सभी क्लासों का टाईम 48 मिनट कम रखा जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा कि स्कूल के उन सभी स्थानों को जिसे बच्चे उपयोग नहीं करेंगे उसे भी सोशल डिशटेन्सींग के अंतर्गत उपयोग किया जाएगा। इस नियम में यह भी बताया गया कि किंडरगार्डटन से कक्षा 3 में बच्चों की संख्या 15 से 20 तक की जा सकती हैं। बोर्ड ने यह भी बताया कि इस पुर्नरांभ में फ्रैन्च भाषा की कक्षाएं उपलब्ध नहीं करवाई जा सकेगी। कक्षाओं का आयोजन भी प्रति सप्ताह केवल पांच दिन ही आयोजित की जाएंगी। महामारी के कारण सुरक्षा के नियमों के अंतर्गत अध्यापकों को पीपीई किटों की सुविधा दी जाएंगी। आंकड़ों के अनुसार पहले चार माह में संगठन का खर्च 22 मिलीयन डॉलर आएगा।
Comments are closed.