1.2 मिलीयन डॉलर की कोकीन के साथ दो महिलाओं को टोरंटो एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
ओंटेरियो। आरसीएमपी के सूत्रों के अनुसार गत दिनों दो ओंटेरियो महिलाओं को 1.2 मिलीयन डॉलर की कोकीन के साथ पकड़ा गया, माना जा रहा है कि ये महिलाएं बॉर्डर एजेंट भी हो सकती हैं। ये महिलाएं जमैका से लौट रही थी जिसके समान में भारी मात्रा में कोकीन मिली, टोरंटो के पीयरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में तलाशी के दौरान इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार तलाशी में लगभग 6.6 किलोग्राम कोकीन को छ: फूड पैकेटों में पैक किया गया था, जिसे जांच में पुलिस ने तलाशा। पुलिस ने यह भी बताया कि पहली महिला को गत 18 जून को पकड़ा गया था जबकि दूसरी महिला को 23 जून को अपने गिरफ्त में किया गया। इस महिला के पास से लगभग 3.85 किलोग्राम की कोकीन आठ फूड पैकेजों में मिली, सीबीएसए के अधिकारी मामले की पूर्ण जांच कर रहे हैं और इन महिलाओं के ग्रुप का पता लगा रहे हैं। पुलिस अधिकारी माउन्टीज ने बताया कि इसमें से एक महिला 76 वर्षीया बुजुर्ग हैं जोकि ईटीबीकोक की निवासी हैं जबकि दूसरी महिला 31 वर्षीया अमरान जामा हैमीलटन निवासी हैं। दोनों महिलाओं को सीडीएसए को सुपुर्द कर दिया गया हैं और मामले की जांच आरंभ कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि इन महिलाओं को कोर्ट में पेशी के लिए 2 सितम्बर को भेजा जा सकता हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार इस वर्ष पुलिस ने अभी तक लगभग 184 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को जब्त करके सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। सभी मामलों की जांच चल रही हैं।
Comments are closed.