कोई भी इस मौके को नहीं छोड़ेगा : मेयर जॉन टोरी
- सिटी द्वारा इस वर्ष भी समर कैम्पों का आयोजन करने पर किया जा रहा है विचार, नियमों में किया जा सकता हैं भारी बदलाव
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने इस बात पर अपनी संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा नियंत्रण को देखते हुए इस बार भी समर कैंपों का आयोजन किया जा सकता हैं, जहां इस बार सिटी के बच्चे मार्च माह से अपने घरों में कैद है उन्हें कुछ समय के लिए राहत का आनंद मिलेगा। महामारी के कारण मार्च से बच्चों के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया हैं और पहले मई तक किसी भी प्रकार के कैम्प का आयोजन लगाने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। सिटी की घोषणा के अनुसार इस बार कैम्प में छ: से 12 वर्ष तक के बच्चों को बुलाया जा सकता हैं जो कि सिटी के 130 स्थानों पर आयोजित किया जाने का प्रावधान है। इसके अलावा सभी कैम्पों में स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा प्रबंध किया जाएगा, जिसमें बच्चों के नियमित जांच से लेकर उनके खाने-पीने आदि का उचित प्रबंध का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के बीच भी सोशल डिशटेन्सींग का पालन करवाना भी अनिवार्य किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण सभी प्रकार के ट्रिपों पर प्रतिबंध लगाया गया हैं जिसके कारण बच्चों के निकट के खुले मैदानों में ही खेल-कूद का आनंद दिया जाएगा और कई प्रकार की एक्टिवीटीज का आयोजन किया जाएगा। पहले सिटी द्वारा यही विचार किया गया था कि इस वर्ष कोई भी समर कैम्प आयोजित नहीं किया जाएं, परंतु भारी मांग के कारण सिटी द्वारा इस आयोजन पर पुन: विचार किया जा रहा हैं, माना जा रहा है कि इससे सिटी के 25,000 बच्चों को लाभ होगा और कुछ समय से अपने घरों में बंद बच्चों को राहत मिल सकेगी।
Comments are closed.