अमेरिका को अभी टैरिफ लगाने की आवश्यकता नहीं : ट्रुडो
- प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि इस समय 26 साल पुराने उत्तर अमेरिकी व्यापार समझौते में बदलाव का हवाला देते हुए टैरिफ को बढ़ाना उचित नहीं
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अपील करते हुए कहा कि टैरिफ बढ़ाने के विषय पर पुन: विचार अवश्य करें, फिलहाल इस बढ़ोत्तरी से संबंधित देशों के व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अमेरिका द्वारा कैनेडाई एल्युमिनियम व स्टील पर फिर से टैरिफ लगाए जाने को लेकर चिंता जताई है। रिपोर्टरों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे 1 जुलाई से लागू किए गए अमेरिका-मेक्सिको-कैनेडा समझौते के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देने निर्णय लिया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने ट्रम्प से टेलीफोन पर बातचीत की। यह समझौता 26 साल पुराने उत्तर अमेरिकी मुफ्त व्यापार समझौते की जगह आया है।
ट्रुडो ने इस बात पर प्रसन्नता जताई की मौजूदा आर्थिक व्यवस्था के बुरे हालातों के बावजूद कैनेडा को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण मार्केट में पहुंचने का अधिकार होना यहां के वर्करों के लिए अच्छी बात है। लेकिन उन्होंने एल्युमिनियम व स्टील पर बढ़ाए जा रहे टैरिफ की संभावना जाहिर करते हुए चिंता जताई। इस डील के लिए आयोजित बैठक में ट्रुडो ने हिस्सा नहीं लिया था जबकि वाशिंगटन में हुई इस बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा,”टैरिफ बढ़ाने का अमेरिका का यह फैसला समझना मुश्किल है क्योंकि अमेरिका काफी कैनेडा से आयात होने वाले एल्युमिनियम पर काफी अधिक निर्भर है।”
ट्रुडो ने बताया कि अमेरिका अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में एल्युमिनियम नहीं बना सकता। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका पर कैनेडाई अधिकारी इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं कि टैरिफ न लगाएं क्योंकि इससे फायदा होने के बजाए नकारात्मक प्रभाव होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि टैरिफ पर ये ऐलान आने वाले कुछ सप्ताह में संभव है कि लागू हो जाएगा। यदि अमेरिका कैनेडा पर दोबारा टैरिफ लागू करता है तो यह दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर शुरू कर देगा जो कि एक साल पहले ही इस तरह के टैरिफ के हटाए जाने के बाद राहत की सांस ले रहा है।
Comments are closed.