अक्टूबर तक नहीं होगें सिटी द्वारा मान्य ईवेंटस
- केवल न्यूएट ब्लान्सची जैसे ऑनलाईन कार्यक्रमों को मिली अनुमति
टोरंटो। टोरंटो ने अपनी नई घोषणा के अंतर्गत सिटी द्वारा मान्य सभी ईवेंटस को सितम्बर तक स्थगित करने को कहा हैं, इस आदेश में केवल ऑनलाईन होने वाले न्यूएट ब्लान्सची आर्ट फेस्टीवल को करने की अनुमति होगी। इससे पूर्व सिटी के आदेश में जुलाई तक सभी सार्वजनिक व निजी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी जिसमें 250 से अधिक लोग जमा होने थे और इसके अलावा उन सभी बड़े ईवेंटस को अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था जिसमें 25,000 लोगों की उपस्थिति दर्ज होने का अनुमान लगाया गया था। मेयर जॉन टोरी ने बाय-वीकली बैठक के दौरान लिए गए निर्णय में यह कहा कि सभी अनुमोदित कार्यक्रमों को भी 30 सितम्बर तक स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इस आदेश के पश्चात देश में इस वर्ष होने वाले कई स्ट्रीट फेस्टीवल रद्द होंगे जिसमें टेस्ट ऑफ द किंगसवे, द काबागेटाऊन फेस्टीवल और द रोनसीवालेस पॉलिस फेस्टीवल प्रमुख रुप से शामिल हैं जो इस वर्ष नहीं आयोजित होंगे। इस स्थगन की श्रेणी में टोरंटो इन्टरनारीयल फिल्म फेस्टीवल को भी रद्द करने की योजना बनाई जा रही हैं। टीआईएफएफ ने अपने स्थगन की संभावनाओं को देखते हुए फॉर्मस में कटौती आरंभ भी कर दी हैं। टोरी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए अगले कुछ महिनो तक और अधिक सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया जा सकता हैं। उन्होंने माना कि कुछ समय के आनंद के कारण हम कोई भी जोखिम नहीं उठा सकते। वहीं टोरंटो वाटरफ्रंट मैराथन के आयोजको ने बताया कि आगामी 18 अक्टूबर को होने वाले इस मैराथन को भी रद्द कर दिया गया हैं। बताया जाता है कि इस मैराथन में लगभग 25,000 से अधिक लोग शामिल होते हैं जो केवल कैनेडा से ही नहीं अपितु 75 अन्य देशों से भी आते हैं इसलिए इस वर्ष इस कार्यक्रम को स्थगित करने की योजना बनाई गई है।
Comments are closed.