जल्द ही खुलेंगे रेस्टॉरेंटï्स, बार, जिम और मूवी थियेटर्स

- सूत्रों के अनुसार फिलहाल जीटीएचए के क्षेत्रों को इस छूट से अलग रखा जाएगा

टोरंटो। प्रीमियर डाग फोर्ड की नई योजना के अनुसार राज्य में सप्ताहंत तक कुछ और रिओपनींग की घोषणा करके स्टेज 3 का आरंभ कर दिया जाएगा, परंतु सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो के बाहरी क्षेत्रों को जिसमें ग्रेटर टोरंटो एंड हैमीलटन एरिया (जीटीएचए) शामिल हैं को फिलहाल इस छूट में शामिल नहीं किया जाएगा वहां स्टेज 3 के लिए कुछ समय और प्रतीक्षा करनी होगी। जिसका मुख्य कारण स्वास्थ्य मानकों का आंकलन हैं, सरकारी सूत्रों के अनुसार नई रिओपनींग में राजय के 34 स्वास्थ्य केंद्रों में से 24 को पूर्णत: खोलने की अनुमति होगी। परंतु इस बार यह निश्चित है कि जल्द ही रेस्टॉरेंटस, बारस, जिम और मूवी थियेटरों को खोला जाएगा, परंतु इन सभी क्षेत्रों में सोशल डिशटेन्सींग का पालन करना अनिवार्य होगा, लोगों को स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करना पड़ेगा। लोगों को एक ही स्थान पर निम्नतम रुप में 10 और अधिकतम रुप में 50 तक एकत्र होने की छूट होगी, जिसके लिए सोशल डिशटेन्सींग, मास्क पहनना और अन्य दिशा – निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। फिलहाल ये क्षेत्र अभी स्टेज 2 के अंतर्गत अपने व्यवसायिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, जिसके पश्चात यहां विभिन्न क्षेत्रों में महामारी के प्रकोप का भिन्न-भिन्न असर हुआ हैं।
जिम और सामुदायिक भवनों को जल्द ही खोला जा सकता हैं :
फोर्ड सरकार के अनुसार इस समय राज्य के 90 प्रतिशत औद्योगिक ईकाईयों को खोल दिया गया हैं और इस समय शेष बची 10 प्रतिशत ईकाईयों को भी खोलने पर विचार किया जा रहा हैं जिसमें से मुख्य रुप से जिम और सामुदायिक भवन आदि हैं, जहां एक बार में 10 से 50 लोगों को एकत्र होने की अनुमति के साथ जल्द ही खोला जा सकता हैं। सूत्रों के अनुसार इन संस्थानों को पिछले मार्च माह से बंद किया हुआ हैं और अब इनके मालिकों को बहुत अधिक वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसे देखते हुए यहीं विचार किया जा रहा है कि जल्द ही इन स्थानों को भी खोला जाएं जिससे वित्तीय राजस्व में बढ़ोत्तरी हो और पिछले कई महीनों से अपने मानसिक शांति देने वाले स्थानों में जाकर लोगों को भी थोड़ी बहुत राहत पहुंचाई जा सके।
टोरंटो की संभावना जुलाई के अंत में हो सकती हैं स्टेज 3 की शुरुआत :
राज्य सरकार के अनुसार पूरा राज्य अभी स्टेज 2 के अंतर्गत कार्य कर रहा हैं, इसकी घोषणा गत 24 जून को की गई, जिसके पश्चात केवल चुनिंदा व्यवसायिक केंद्रों को खोलने की अनुमति दी जाएंगी। शेष सभी औद्योगिक केंद्रों को बंद रखने की अपील भी जारी की गई हैं। आंतरिक सूत्रों के अनुसार अभी भी कुछ प्रसाधनों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं, परंतु अब आशा की जा रही है कि आगामी दिनों में इसे भी खोल दिया जाएगा जिससे इसका लाभ निकटवर्ती क्षेत्रों में अधिक हो सके।

You might also like

Comments are closed.