टोरंटो बना रहा है रिओपनींग के स्टेज 3 की योजना
- लेकिन डॉ. वीला ने लोगों से सावधानी बरतने की पुरजोर अपील की और कहा कि संतुलित चरणों को अपनाएं
टोरंटो। टोरंटो के वरिष्ठ डॉक्टर ने सरकार की रिओपनींग के स्टेज 3 के प्रस्ताव पर कुछ समय तक विचार करने को कहा गया, उन्होंने इसके अलावा उन लोगों से धैर्य बनाएं रखने की भी अपील की जिनके व्यवसाय अभी तक चालू नहीं हो पाएं हैं। टोरंटो के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. डी. वीला ने पत्रकारों को बताया कि महामारी काल में संयमित जीवन शैली ही लाभकारी हैं, अनुशासन अपनाकर ही हम इस महामारी से छुटकारा पा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य आगामी 17 जुलाई से स्टेज 3 की घोषणा कर सकती हैं, डॉ. ईलीन डी. वीला के अनुसार राज्य के सभी स्वास्थ्य दल मौजूदा स्थितियों का पल-पल जायजा ले रहे हैं जिसके पश्चात ही अगले निर्णयों पर विचार किया जा सकता हैं। सरकार ने अपने स्टेज 2 के निर्णय में लगभग 90 प्रतिशत रिओपनींग कर दी हैं, जिसके पश्चात शेष रिओपनींग के लिए स्टेज 3 की घोषणा हो सकती हैं, परंतु इससे पूर्व उस रिओपनींग पर विचार करना आवश्यक हैं। बहुत से न्यायाधिकार क्षेत्रों को इस स्टेज 3 में शामिल करने पर विचार किया जा सकता हैं। नई रिओपनींग में जिमस और आंतरिक जमावड़ों को मंजूरी दी जा सकती हैं जिसमें 100 से अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति मिल सकती हैं। ओंटेरियो में सभी 34 सार्वजनिक स्वास्थ्य यूनिटों में से 24 केंद्रों को छूट दी जा सकती हैं। जबकि टोरंटो में अभी भी कुछ संसाधनों को इस छूट से दूर रखा जाएगा। इसके अंतर्गत सिटी द्वारा एनएचली के आयोजन पर भी विचार संभव हो सकता हैं। सिटी की आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ और प्रावधानों पर विचार किया जा रहा हैं। मेयर जॉन टोरी ने भी अपने संदेश में माना कि जल्द ही राज्य में स्टेज 3 को आरंभ किया जाएगा जिससे गिरती वित्त अवस्था को जल्द ही संभाला जा सके। सिटी में फिलहाल 13 ऐसे केंद्रों को चिन्हित किया है जहां वायरस का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिल रहा हैं, इसके अलावा पूरे राज्य में 108 ऐसे स्थान हैं जहां यह महामारी सबसे अधिक फैली, परंतु अब इन स्थानों पर नियंत्रण को अपनाकर सुरक्षा को कायम किया गया हैं। माना जा रहा है कि स्टेज 3 की रिओपनींग के पश्चात एक बार फिर से राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों में अत्यधिक बढ़ोत्तरी हो सकती हैं, जिसके लिए सभी स्वास्थ्य विभागों को कमर कसनी होगी। राज्य की प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ईलीन डी वीला के अनुसार हमारा पूरा ध्यान नियमित आने वाले संक्रमितों के आंकड़ों पर रहेगा, यदि ये अनुमान से अधिक हुए तभी घबराने की आवश्यकता हैं अन्यथा यदि इनकी संख्या अनुमानित रहती हैं या इससे कम होती है तो स्थिति नियंत्रण में हैं और जल्द ही हम इस महामारी से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
Comments are closed.