नॉर्थ यॉर्क गोलीकांड के पश्चात घायलों को पहुंचाया अस्पताल

टोरंटो। नॉर्थ यॉर्क प्लाजा के बाहर चली गोलियों में घायल हुए तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस के अनुसार रात्रि 8:30 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया इस गोलीकांड में तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसमें से दो की हालत स्थिर बताई जा रही हैं जबकि एक गंभीर रुप से घायल हैं जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि इस गोलीकांड को अंजाम देने वाले लगभग दो हमलावर हो सकते हैं। जो हमला करने के बाद काले रंग की एसयूवी में भाग गए, पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया कि इस घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया, इस घटना का पूरा ब्यौरा जानने के लिए घटना क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के कैमरों और वीडियो को जांचा जा रहा हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इस घटना के कुछ प्रत्यक्षदर्शी हो सकते हैं जिनकी तलाश जारी हैं और सार्वजनिक अपील की जा रही हैं कि यदि किसी भी व्यक्ति ने इस घटना के बारे में कुछ भी देखा हो तो अवश्य पुलिस की मदद करें और अपनी जिम्मेदारी निभाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।

You might also like

Comments are closed.