टोरंटो के लिए एनएचएल का आयोजन एक बहुत बड़ी डील साबित होगी : मेयर

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपने एक साक्षात्कार में कहा कि सिटी की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को संभालने के लिए फिलहाल राष्ट्रीय हॉकी लीग (एन एच एल) जैसे आयोजन की आवश्यकता हैं। उन्होंने माना कि जल्द ही 2020 एनएचएल का आयोजन आरंभ करना होगा, जिससे सिटी को आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिल सके, लेकिन इस समय इसका आयोजन एक बहुत बड़ी डील से कम नहीं होगा, क्योंकि इसमें न तो कोई दर्शक शामिल होगा और न ही कोई अन्य देश का खिलाड़ी शामिल हो सकेगा क्योंकि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सबसे पहले प्रतिबंधों में छूट देनी होगी, तभी यह संभव हो सकेगा। टोरी ने यह भी माना कि इस समय देश के सभी होटलस खाली पड़े हैं, जिससे उन्हें भी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा हैं, इन होटलों को पुन: सुचारु करने के लिए जल्द ही इस प्रकार का खेल आयोजन आवश्यक हो गया हैं, माना जा रहा है कि यदि आगामी कुछ माह में एनएचएल का आयोजन होता है तो कम से कम दो होटलस तो पूर्ण रुप से भर जाएंगे। ज्ञात हो कि एनएचल और एनएचएल प्लेयरसÓ एसोसिएशन ने यह घोषणा की थी कि वे प्रोटोकॉल के अंतर्गत इस लीग का आयोजन कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर कुछ आयोजक इस कार्यक्रम को लेकर अभी भी दुविधा में हैं और स्वास्थ्य चिंताओं के कारण इसे टालने का पक्ष जाहिर कर रहे हैं। मेयर ने यह भी माना कि आयोजको को सबसे पहले देश के स्वास्थ्य विभाग को संतुष्ट करना होगा कि उन्होंने सभी मानकों पर उचित व्यवस्था की हैं और किसी भी प्रकार से संक्रमण को फैलने का अवसर नहीं दिया जाएगा, यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी प्रकार के प्रबंधों की व्यवस्था हैं और खेल प्रेमियों को इस प्रकार से सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं जिसमें वे सभी सुरक्षित हैं। इससे पूर्व इसका आयोजन टोरंटो के साथ साथ उत्तरी अमेरिका आदि में भी किया जाता था, जिसे रोकना होगा और इस खेल के रोमांच को बरकरार रखते हुए सुरक्षा के नियमों का भी उचित प्रबंध करना होगा इसके लिए सभी खेल केवल निकटवर्ती शहरों में आयोजित किए जाएं।

You might also like

Comments are closed.