कैनेडियन स्टूडियों के प्रबंध निदेशक के साथ गठबंधन तोड़ेगा यूबीसॉफ्ट
मॉन्ट्रीयल। पैरिस के गेम निर्माण कंपनी ने अपनी गिरती वित्तीय अवस्था को संभालने के लिए कई कैनेडियन अधिकारियों को निष्कासित करने का मन बना लिया हैं। यूबीसॉफ्ट के पदाधिकारियों के अनुसार यानीस मालाट अपने पद से जल्द ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, इस बारे में उन्होंने हमें पूर्व में ही सूचना दे दी थी। उनकी इस सूचना के पश्चात कई अन्य कर्मियों ने भी अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, जिसके पश्चात कंपनी ने यहां से अपने प्लांट को ही हटाने का विचार पक्का कर लिया। वहीं कंपनी के टोरंटो शाखा में भी संपादकीय के उपाध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इन दिनों संस्था गहरे वित्तीय संकट से भी गुजर रही हैं, जिस कारण से मौजूदा कार्य चलाने के लिए इस प्रकार की कटौतियों की घोषणाएं की गई और उन्हें पूर्ण आशा ही नहीं विश्वास है कि कंपनी सभी उलझनों को मिटा लेगा और स्थितियां सामान्य होने पर इन्हें पुन: निश्चित किया जा सकेगा।
Comments are closed.