स्टेज 3 में पूर्ण रुप से खोल दिए जाएंगे प्लेग्राउन्डïस : टोरी
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि राज्य में रिओपनींग के प्रारंभिक चरण के पश्चात दूसरे चरण का भी आरंभ हो गया, जिसमें सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट देते हुए नए दिशा निर्देशों को भी पारित किया हैं। सरकारी आदेश के अनुसार स्टेज 2 की रिओपनींग में राज्य के सभी प्लेग्राउन्डस को कड़े दिशा निर्देशों के साथ खोला गया, इनमें केवल लोगों को घूमने फिरने की अनुमति होगी, परंतु किसी भी संगठन को कोई भी खेल आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी। ज्ञात हो कि सिटी के रिओपनींग के दूसरे चरण की शुरुआत में 700 खेल के मैदानों को केवल ट्रेनिंग के लिए खोला गया हैं। लेकिन इस बार सभी मैदानों में कोई भी आयोजक किसी भी खेल का आयोजन नहीं कर सकता, फिलहाल ये आदेश कोविड-19 महामारी के कारण गत 25 मार्च से लागू किए गए हैं जो अभी नियमित रहेंगे। ज्ञात हो कि मई में बास्केटबॉल और टैनिस कोर्टों को खोला गया था जिसमें बास्केटबॉल डायमन्डस, सॉकर फिल्डस और क्रिकेट पीचस आदि शेष मैदानों को खोल दिया गया हैं। इन मैदानों को केवल पब्लिक के घूमने-फिरने के लिए खोला गया था, परंतु जब भी लोगों को सभी प्रकार के स्वास्थ्य नियमों का पालन करना अनिवार्य रखा गया था। मेयर जॉन टोरी ने अपने साप्ताहिक कोविड-19 अपडेट्स की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही पूरे शहर को रिओपन कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी खेल के मैदान भी शामिल हैं, लेकिन लोगों से अपील की गई हैं कि स्वास्थ्य निर्देशों का पालन अनिवार्य रुप से करें और अभी कुछ माह तक सोशल डिशटेन्सींग अपनाएं।
मेयर जॉन टोरी ने कहा कि स्टेज 3 के लिए योजना बनाना आरंभ हो गया हैं और इस बार यह विचार किया जा रहा है कि खेल मैदानों को पूर्णत: खोल दिया जाएं, परंतु आंगतुक खेल प्रेमियों को इस बात के लिए सुनिश्चित करने को कहा जाएं कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन उचित प्रकार से करेंगे जिससे कोविड-19 का संक्रमण किसी भी प्रकार से फैल नहीं सके। पिछले पांच दिनों के औसत केसों का आंकलन करें तो इसमें गिरावट दर्ज की गई हैं, परंतु अभी भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं अपनाने की सलाह जारी की गई हैं। एक सप्ताह में आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 150 से घटकर 129 पर पहुंच गया हैं। पिछले 24 घंटे में भी ओंटेरियों में केवल 118 नए केस ही सामने आएं, जिससे राजनेताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों में एक संतुष्टि हैं और वे जल्द ही स्टेज 3 के आरंभ की घोषणा कर सकते हैं।
Comments are closed.