अम्बर अलर्ट द्वारा खोजी गई लड़कियां मृत पाई गई : क्यूबेक पुलिस
क्यूबेक। क्यूबेक सिटी के बाहरी ईलाके में अम्बर अलर्ट द्वारा खोजी गई दोनों लड़कियां मृत पाई गई, जिसकी जांच में क्यूबेक पुलिस ने अपना जांच अभियान आरंभ कर दिया हैं। प्रीमियर फ्रैन्कोईस लेगाउल्ट ने इसे एक राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए कहा कि क्यूबेक पुलिस के अथक प्रयासों से उन्हें इन लड़कियों की बॉडीज मिली। क्यूबेक प्रांतीय पुलिस ने बताया कि नोराह और रोमी कारपेंटर नामक यह लड़कियां केवल 11 और 6 वर्ष की थी। इन लड़कियों की बॉडीज क्यूबेक अपॉलीनायरे के वुडड क्षेत्र में पाई गई। ज्ञात हो कि पिछले दिनों क्यूबेक के ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने दो लड़कियों के गुमशुदा होने की सूचना दी थी और इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके पश्चात इनकी खोज चालू कर दी गई थी। ये लड़कियां गत बुधवार से गायब थी, पुलिस का भी मानना था कि ये लड़कियां निकटवर्ती जंगलों में ही कहीं खो गई होगी, परंतु उन्हें कोई मौत के घाट उतार देगा इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी। स्थानीय क्षेत्र के मेयर का भी मानना है कि घटना बहुत ही दु:खदाई हैं जिसका वर्णन तक नहीं किया जा सकता, दोषियों की तलाश जारी हैं और जल्द ही उन्हें पकड़कर सजा दी जाएंगी। अपने साक्षात्कार में मेयर ने कहा कि समाचार के पश्चात स्थानीय लोगों की आंखों में आंसू हैं और सभी न्याय की इच्छा रख रहे हैं। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने भी अपने ट्विटर संदेश में कहा कि यह समाचार बहुत कष्टप्रद हैं और पूरे देश की सांत्वना पीड़ित बच्चियों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द संबंधित दोषियों को खोजा जाएं, जिससे उन्हें कठोर से कठोर कारावास मिल सके।
Comments are closed.