टीटीसी बस में गिरफ्तार युवक ने एक और टोरंटो पुलिस अधिकारी पर लगाए आरोप
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष 13 दिसम्बर, 2019 को स्कारब्रो में टीटीसी बस में एक व्यक्ति द्वारा दुर्व्यवहार करने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, जिसके पश्चात उसने एक कथित ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी डेट. क्रिस्टोफर पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव किया, ज्ञात हो कि इस यात्री पर आरोप था कि वह टीटीसी बस से अपने स्टॉप आने के पश्चात भी उतर नहीं रहा था और बस में उपद्रव मचा रहा था, जिसके कारण पुलिस को जबरन इसे गिरफ्तार करना पड़ा, पुलिस अधिकारियों ने अब बताया कि इस आरोपी ने अब एक और अधिकारी को इसमें शामिल किया हैं और कहा कि उसके कारण वह अपने गंतव्य पर उतर नहीं सका और गुस्से में उससे बस में दुर्व्यवहार हो गया। बुधवार को जारी अपने एक व्यक्तव्य में उसने माना कि दूसरा पुलिस अधिकारी ही उसकी भूल का कारण हैं जिस पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।
Comments are closed.