आवासीय भवनों के कोमन एरिया में मास्क की अनिवार्यता पर दबाव में टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने बताया कि आवासीय भवनों के कोमन एरिया में मास्क की अनिवार्यता को लेकर इस समय दुविधा में हैं, क्योंकि इस समय इन भवनों के मकानमालिक सिटी के साथ सहयोग नहीं कर रहे, जिस कारण से वह इस नियम को अनिवार्य बनाने में स्वयं को अक्षम मान रहे हैं वहीं टोरी ने बताया कि गत 7 जुलाई से सरकार ने देश के सभी लोगों के लिए बाहरी क्षेत्रों में मास्क पहनने पर अनिवार्यता लगा दी हैं, इसके पश्चात इन आवासीय भवनों के रहने वालों ने भी बिल्डिंगो के कॉमन एरिया में इस नियम की अनिवार्यता को लागू करने की मांग तेज कर दी हैं।  गौरतलब है कि सभी अपार्टमेंट मालिक इस आदेश को जल्द ही लागू करेंगे और अपार्टमेंटों में रहने वाले सभी निवासियों को भी इसका कड़ाई से पालन करने के लिए प्रबंध करेंगे। टोरी ने आगे कहा कि सभी अपार्टमेंटों में लॉबीज, लॉन्ड्री रुमस और इलेवेटरस आदि में मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएं, जिससे आंगतुकों के साथ साथ अपार्टमेंटों में रहने वालों को भी सुरक्षा मिल सके। ज्ञात हो कि देश में भी गत 7 जुलाई से सभी बाहरी क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं और अब इस प्रकार के सामूहिक स्थानों पर जहां अधिक लोगों का आवा-गमन लगा रहता है, वहां भी मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएं, इसके अलावा देश में सभी मॉल्स, चर्च और कम्युनिटी सेंटरों में भी मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएं। इस मास्क अनिवार्यता में भी उन लोगों को मास्क की छूट दी जाएंगी, जो सरकारी निर्देशों में भी शामिल होंगे। मेयर ने उन लोगों को भी इस मिशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन दिया जिन्होंने अपने आवासीय परिसरों में पहले से ही यह नियम लागू कर रखा हैं। इसके लिए उन्हें कुछ समय के लिए अधिक सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति अपने आवासीय भवनों के बाहर करनी होगी, जिससे वे इस बात को सुनिश्चित कर सके कि मास्क पहनना और सोशल डिशटेन्सींग आदि नियमों का उचित प्रकार से पालन किया जा रहा है।

You might also like

Comments are closed.