कुछ नियमों में और अधिक कठोरता लाने की जरूरत
टोरी ने फोर्ड से लगाई गुहार बारस पर लगाएं जाएं और अधिक नियम
मेयर जॉन टोरी का मानना है कि डायनींग संबंधी नियमों में और अधिक कठोरता अपनाने से ही सकारात्मक प्रतिफल मिलेंगे
टोरंटो। कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार के प्रयासों पर सवाल उठाते हुए सिटी मेयर जॉन टोरी ने फोर्ड सरकार से कुछ नियमों में और अधिक कठोरता लाने की बात स्वीकारी हैं। मेयर जॉन टोरी ने फोर्ड सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देर्शों में बदलाव लाने की आवश्यकता हैं, उनका मानना है कि डायनींग संबंधी नियमों में और अधिक कठोरता लाने की आवश्यकता हैं, तभी इस महामारी काल को नियंत्रित करने में अधिक सफलता मिलेगी। टोरी का कहना है कि सभी पैट्रर्नस में बदलाव आवश्यक हो गया हैं। लोग नियमों की आड़ में असावधानियां कर रहे हैं, जिससे महामारी के फैलने का डर भी बढ़ गया हैं। इसके अलावा टोरी का यह भी कहना है कि फोर्ड को बारस आदि सभी स्टाफ सदस्यों को मास्क की अनिवार्यता जारी करनी होगी, इस नियम के पूरा नहीं होने पर भारी मात्रा में जुर्माना सुनिश्चित करना होगा। मेयर का यह भी कहना है कि पड़ोसी देश में इसी प्रकार की असावधानियों से आज इतने बड़े संकट से गुजर रहा हैं, दक्षिण अमेरिकियों और दक्षिण कोरिया में भी सरकारों द्वारा बारस आदि में छूट दिए जाने से लोगों ने जमकर सोशल डिशटेन्सींग आदि की धज्जियां उड़ाई, जिसका खामियाजा आज वे भुगत रहे हैं। अब समय आ गया है कि लोगों को सतर्क करने के लिए उन्हें समझाना होगा कि उनकी लापरवाही की सजा सैकड़ों को भुगतनी होगी।
टोरी की इस मांग की सराहना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन ईलीयॉट ने भी उनके प्रयासों की प्रशंसा की और अपने ट्विटर संदेश में कहा कि स्टेज 3 की रिओपनींग में टोरी के सुझावों पर अवश्य गौर करना होगा तभी इसका सार्वजनिक लाभ मिल सकेगा।
Comments are closed.