टीडीएसबी की नई योजनाओं के साथ सितम्बर में आरंभ होगी क्लासेस
टोरंटो। कैनेडा के स्कूलों को खोलने की योजना साकार रुप ले रही हैं, जिसके अंतर्गत टीडीएसबी ने अपनी योजना में आगामी सितम्बर में सभी कक्षाओं को नए दिशा-निर्देशों के साथ खोलने का प्रारुप तैयार किया हैं। नए चरण में ऐसे दृश्य पैदा करने पर विचार किया जा रहा हैं कि इस महामारी काल में कुछ लागतों के साथ सभी को सुरक्षित वातावरण मिल सके, उसमें केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा ही शामिल नहीं होगी अपितु अध्यापकों व शिक्षण संस्थान के अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। कोविड-19 प्रकोप को देखते हुए पिछले चार माह से कैनेडा के सभी स्कूलों को बंद कर रखा हैं और आगामी सितम्बर में भी पूर्ण रुप से योजनाओं के तैयार होने पर ही इसे कार्यन्वित किया जाएगा। शिक्षामंत्री के अनुसार ओंटेरियो के 72 स्कूल बोर्डों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वे सरकारी निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किए पांच चरणों की तैयारी किस प्रकार कर रहे हैं, जिसके अनुसार आगामी नीतियों पर भी गौर किया जा सके। माना जा रहा है कि सरकार अगस्त में स्कूलों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक कर सकती हैं जिसमें इन तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। शिक्षामंत्री स्टीफन लीस ने बताया कि सरकार हाईबर्ड लर्निंग योजना को पहले से ही कार्यन्वित कर चुकी हैं, लेकिन इसमें कक्षाएं पूर्ण समय के लिए आयोजित की जाती थी, जिसे नई योजना में कम किया गया हैं।
सरकार द्वारा अपनाएं जाने वाले पांच चयनों से नई योजनाओं को साकार करने की योजना हैं। चयन 1 : नियमित स्कूल दिन को छोटा किया गया हैं, जिसमें केवल 15 छात्रों की कक्षाओं को ही मान्यता दी जाएंगी। इस नई योजना के अंतर्गत स्कूलों को 2500 अतिरिक्त अध्यापकों की आवश्यकता होगी, तभी इस योजना को साकार रुप दिया जा सकेगा। चयन 2 : इस चयन के अंतर्गत 48 मिनट का समय कम किया जाएगा। बर्ड ने बताया कि मॉडल के इस प्रारुप में 98 मिलीयन डॉलर की बचत होगी। चयन 3 : क्लास कोहार्टस को दो विभिन्न आकारों में तैयार किया जाएगा, जिसमें कक्षा 3 से छोटी कक्षाओं में 15 छात्रों की कक्षाएं और कक्षा 4 से ऊपर की कक्षाओं में 20 तक छात्रों को बिठाने की अनुमति जारी की गई हैं। चयन 4 : कुछ कक्षाओं को मिश्रित आकारों में तैयार किया जाएगा, जिसके लिए 200 अतिरिक्त अध्यापकों को हायर किया जाएगा। जिसके लिए 20 मिलीयन डॉलर की लागत का वहन करना होगा। चयन 5 : स्वास्थ्य नियमों का पालन इस प्रकार से किया जाएगा जिससे किसी को भी सुरक्षा की हानि नहीं हो सके, तभी इस रिओपनींग का वास्तविक लाभ हो सकेगा। बर्ड ने बताया कि यदि इन नियमों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैधता प्रदान की जाएगी तो जल्द ही स्कूलों को खोलना संभव हो सकेगा, इससे अन्य अभिभावकों में भी संतोष देखा जा सकता हैं। सूत्रों की माने तो इस रिओपनींग से लगभग 1800 हाई स्कूल विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा, जबकि अन्य को अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा। कोहार्ट मॉडल की सफलता के बारे में आगामी दिनों में ही वास्तविक जानकारी मिल सकेगी।
Comments are closed.