रियल ईस्टेट उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए ओपन हाऊसेस को करना होगा आरंभ
टोरंटो। रियल ईस्टेट बोर्ड ऑफ ग्रेटर वैनकुअर का कहना है कि आगामी महिनों में ओपन हाऊसस को आरंभ किया जाएगा, महामारी काल में कोई भी होम खरीददार किसी भी घर का पूर्ण रुप से मुआयना नहीं कर पाता, उसके लिए ओपन हाऊसस सबसे उत्तम विधि हैं, इस तकनीक के अंतर्गत विक्रेता अपने घरों को पूर्ण रुप से खोलकर रखता हैं और घर की सभी लाईटें ऑन कर देता हैं, जिससे खरीददार दूरी बनाएं रखते हुए मकान का निरीक्षण अच्छी प्रकार से कर सके और संतोष होने पर उसे खरीदने की कार्यवाही आगे बढ़ा सके और उसे भविष्य में भी किसी भी प्रकार का कोई पछतावा नहीं रह सके। इससे हाऊस हंटरों को भी सबक मिल सकेगा और वे किसी भी भ्रांति को रखकर कोई भी खराब मकान नहीं बेच सकेंगे।
बोर्ड ने यह भी बताया कि ओंटेरियो में स्टेज 3 की रिओपनींग की तैयारी चल रही हैं और इसके पश्चात रियल स्टेट बाजार भी पूर्ण रुप से खुल जाएगा, जिसके लिए सभी रियल स्टेट संबंधी व्यापारियों को भी अपने अपने कार्यों में परिवर्तन करके व्यवसाय को बढ़ाने की योजना तैयार करनी होगी, इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए बोर्ड से ओपन हाऊसस को आरंभ करने का प्रस्ताव रखा हैं और भविष्य में रियल स्टेट में मकानों की बिक्री संबंधी इस बदलाव को सभी को अपनाने की सलाह भी जारी की हैं।
एंजल एंड वॉलकरस अमेरिकास के सीईओ और अध्यक्ष हिट ने कहा कि इसके अलावा सभी होम खरीददारों को मकान का नजदीकी निरीक्षण की अनुमति के साथ साथ एक वीडियो बनाने की भी अनुमति मिलनी चाहिए जिससे उसे किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति नहीं रह सके और वे तसल्ली से मकान खरीद सके। जानकारों का भी यहीं मानना है कि बाजार अब पूर्ण रुप से खुल गए हैं, परंतु खरीददार अब भी ऑनलाईन शॉपींग को ही अधिक सुरक्षित मान रहे हैं इस मामले में ओपन हाऊसस ही रियल स्टेट को कुछ और अधिक प्रोत्साहित कर सकते हैं। ऑटीटोजू ने बताया कि अब समय आ गया है कि रियल स्टेट में भी सार्थक बदलाव किए जाएं, जिससे इस उद्योग में भी बढ़ोत्तरी हो सके, उन्होंने बताया कि जैसे अब लोगों ने हाथ मिलाने की आदत बिल्कुल छोड़ दी हैं, वैसे ही जल्द ही रियल स्टेट में भी इस विधि को अपनाकर सभी इस उद्योग को आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे।
Comments are closed.