ब्लू जेस नहीं खेलेंगे होम गेम्स
केंद्र सरकार द्वारा आगामी महिनों में किसी भी गेम्स के आयोजन पर प्रतिबंध के पश्चात टीम द्वारा लिया गया यह निर्णय
टोरंटो। टोरंटो के रोजरस सेंटर में होने वाले सभी गेम्स पर प्रतिबंध के बाद जेस के अध्यक्ष और सीईओ मार्क शैपीरो ने स्पष्ट कहा कि हम 100 प्रतिशत सुनिश्चित है कि इस वर्ष ब्लू जेस गेम्स में भाग नहीं लेगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों टीम के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने पूर्ण रुप से नकारते हुए इसके आयोजन के लिए मना कर दिया, वहीं सरकारी अधिकारियों के अनुसार अभी तक उन्हें इस बार में कोई भी स्पष्ट आदेश नहीं मिलें हैं। केंद्र सरकार के प्रतिबंधात्मक आदेश के पहले ही ब्लू जेस ने अपने आगामी प्रशिक्षण खेलों पर ही संदिग्धता व्यक्त की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि यदि गेम्स सुनिश्चित नहीं हुए तो इसका अभ्यास भी नहीं हो सकेगा। ज्ञात हो कि इन दिनों फ्लोरिडा में कोविड-19 का प्रकोप तेजी से फैल रहा हैं इसके पश्चात केंद्र सरकार ने और अधिक सतर्कता बरतते हुए यहां स्थित ब्लू जेस के उपरिकेंद्र को भी फिलहाल बंद रखने का आदेश दिया हैं।
एक अन्य समाचार के अनुसार पिछले सप्ताह ब्लू जेस बुफैलो, न्यूयॉर्क पहुंची थी जहां इसके आयोजन को सीमित साधनों में करवाएं जाने की अनुमति मिलने पर विचार किया जाना हैं या इसे इस वर्ष स्थगित किया जाएं यह सुनिश्चित करना हैं। परंतु अभी तक आयोजको ने इस बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया हैं और मामला अधर में अटका हुआ हैं, परंतु ब्लू जेस के कैनेडियन अधिकारियों का मानना है कि इस वर्ष इसे स्थगित ही करना लाभदायक होगा। प्रवासी मंत्री मारको मैनडीसीनो ने भी कहा कि इस समय इस प्रकार के भीड़-भाड़ वाले आयोजनों को करवाना हानिकारक हो सकता हैं इसलिए इससे दूरी बनाएं रखना ही उचित होगा। लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी संबंधित अधिकारी और आयोजक इस दुविधा में हैं कि क्या उचित निर्णय लें जिससे इसका लाभ सभी को हो सके और अधिक नुकसान भी नहीं उठाना पड़े।
Comments are closed.