लिबरल्स के वेजस सब्सिडी के विस्तार में विक्लांगों को भी मिलें धन
औटवा। ब्लॉक क्यूबेकोईस का मानना है कि केंद्र सरकार की वेजस सब्सिडी योजना के विस्तार में देश के विक्लांगों को भी शामिल किया जाएं और उन्हें भी वित्तीय सहायता दी जाएं। कोविड-19 महामारी के समय के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कई आर्थिक पैकेजों की घोषणा में वेजस सब्सिडी को आगे बढ़ाने की योजना तैयार की गई हैं, सोमवार को आयोजित हाऊस ऑफ कोमनस के सत्र में ब्लॉक क्यूबेकोईस नेता ने इस प्रस्ताव को प्रस्तुत किया। वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने बताया कि केंद्र सरकार वेजस सब्सिडी योजना को साकार करने के लिए नए बिजनेसों में निवेश की योजना तैयार की हैं जिसके अंतर्गत आगामी पैकेजों में भी राहत मिल सकती हैं। उन्होंने यह भी माना कि महामारी के कारण देश की आर्थिक गतिविधियां बहुत अधिक धीमी पड़ गई हैं, जिसे प्रोत्साहित करने के लिए उचित कदम उठाने आवश्यक हो गए हैं। केंद्र सरकार की भावी योजनाओं के अंतर्गत ही विक्लांगों को मिलने वाली वित्तीय सहायता में उन्हें मिलने वाले 600 डॉलर पर जून में एक मतदान आयोजित किया गया था, जिसमें किसी भी पार्टी ने अपना मत नहीं दिया जिसके कारण इसे आरंभ नहीं किया जा सका।
Comments are closed.