पैटीओ का निरीक्षण करेगी पुलिस

टोरंटो। अल्कोहल एंड गेमींग कमीशन ऑफ ओंटेरियो ने लाईसेंस धारी बारस व रेस्टोरेंटस का निरीक्षण करने का फैसला लिया हैं, संस्था के अनुसार पिछले कुछ दिनों में बहुत अधिक शिकायतें मिलने से यह आदेश जारी किए गए। एजीसीओ के अनुसार प्रांत में गैर कानूनी रुप से कार्य करने वाले इन बारस पर कार्यवाही के लिए यह प्रस्ताव जारी किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सिटी ऑफ टोरंटो में पुलिस ने किंग वेस्ट नाईट क्लब गोल्डी में नियमों को ताक पर रखकर पार्टी करने के आरोप में इस क्लब के मालिकों को गिरफ्तार भी किया था। ोरंटो पुलिस के अनुसार फैशन डिस्ट्रीक्ट स्थित नाईट क्लब में पिछले सप्ताहंत में एक गुप्त पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कहा जा रहा हैं कि किसी प्रकार की भी सोशल डिशटेन्सींग का पालन नहीं किया गया, जानकारों ने बताया कि 619 किंग स्ट्रीट वेस्ट स्थित गोल्डी नाईट क्लब में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरकारी आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। टोरंटो पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस बात की सूचना मिलने पर ही पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची परंतु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, परंतु मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी गई हैं और बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस को इस बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएंगी, जिससे दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जा सके। पुलिस ने अपनी जांच में यह भी देखा कि क्लब में बैठने का प्रबंध सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप नहीं हैं, जबकि पुलिस को यह भी अंदेशा है कि उस समय क्लब में 125 से 150 लोग उपस्थित होगें, जिन्होंने महामारी काल में आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई। फिलहाल क्लब के मालिक, प्रबंधक और संबंधित कर्मियों के ऊपर चार्जशीट तैयार कर ली गई हैं परंतु अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई हैं, जिसे मामले की पूरी छानबीन के पश्चात ही पूर्ण किया जा सकेगा। जांच में यह भी पाया गया है कि इस कार्यक्रम का संबंध अल्कोहल एंड गेमींग कमीशन ऑफ ओंटेरियो (एजीसीओ) से भी हो सकता हैं। अभी आरोपी नाईट क्लब ने इस आरोप को लेकर कोई भी अधिकारिक टिप्पणी नहीं जारी की हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण आगामी 15 जुलाई तक सभी नाईट क्लबों पर प्रतिबंध लगाया था और किसी भी ऐसे कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी जिसमें अधिक लोग एकत्र हो, फिर भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ही खेद का विषय हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस प्रकार की घटना राज्य में होना दु:खद हैं लोगों को इस विषय पर विचार करना होगा।

You might also like

Comments are closed.