फ्लाईट को आपात स्थिति में थंडर बे में उतारा गया

ओंटेरियो। थंडर बे पुलिस के अनुसार पिछले दिनों स्वूप एयरलाईन्स की एक फ्लाईट में एक उद्दण्ड यात्री के कारण उसे थंडर बे में आपात स्थिति में उतारा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक यात्री प्लेन के वाशरुम में बैठकर सिगरेट पीने लगा और जब इसे मना किया गया तो इसने क्रू मैम्बरों के साथ बदतमीजी भी की, जिसके पश्चात मामला बिगड़ जाने के कारण फ्लाईट को आपात स्थिति में थंडर बे हवाई अड्डे पर उतारा गया और यात्री को पुलिस बल को सौंप दिया गया, थंडर बे पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को भांपते हुए अभी इस बात को अधिक नहीं उछाला गया और इस बारे में पूछताछ चल रही हैं, यह मात्र एक संयोग हैं या उद्दण्ड यात्री किसी मकसद के कारण इस फ्लाईट को देर करवा रहा था। यद्यपि, अभी उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया हैं और मामले की छानबीन चालू हैं जिसकी पूर्ण रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही पुलिस इस बारे में अपनी जानकारी सार्वजनिक करेगी और इसकी संपूर्ण जानकारी लोगों को दे सकेगी। पायलट के अनुसार इस 47 वर्षीय यात्री के कारण उन्हें रात्रि 9:30 बजे प्लेन को उतारना पड़ा और कई घंटे देरी के कारण कई अन्य यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। फिलहाल यात्री पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया हैं और अधिक दंड की जानकारी पुलिस की पूर्ण रिपोर्ट के पश्चात ही दी जाएंगी।

You might also like

Comments are closed.