चीनी नेता बो जिलाई के खिलाफ सुनवाई शुरू

बीजिंग – संकट से घिरे चीनी राजनेता बो जिलाई के खिलाफ भ्रष्टाचार और शक्ति के दुरुपयोग के मामले की सुनवाई गुरुवार सुबह जिनान शहर में शुरू हो गई जिस पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मीडिया की निगाहें टिकी हुई हैं।
बो के मामले की खुली सुनवाई शांदोंग प्रांत की जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स अदालत में स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता के खिलाफ रिश्वतखोरी, गबन और शक्ति के दुरुपयोग के मामलों की सुनवाई हो रही है।
सरकारी सीसीटीवी ने बो की कारों के काफिले की तस्वीरें और अन्य अधिकारियों को अदालत में दाखिल होते हुए दिखाया। इस सुनवाई की कवरेज करने के लिए 300 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रकार जुटे हैं।
64 वर्षीय बो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पूर्व शीर्ष नेता के बेटे हैं और वह दो करोड़ की आबादी वाले चोंगकिंग शहर के प्रमुख रहे थे, लेकिन उन्हें पिछले साल हटा दिया गया था।

You might also like

Comments are closed.