बस पलटने से तीन की मौत, कई घायल

अल्बर्टा। आरसीएमपी के अनुसार जेसपर नेशनल पार्क में ग्लेसीयर के निकट एक पर्यटन बस के पलटने की घटना सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में 24 लोगों के घायल होने और 3 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई हैं। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं, परंतु यह सुनिश्चित किया गया है कि यह कोई भू-स्खलन नहीं था, जिसके कारण बस पलटी। सोमवार को हुई इस घटना के पश्चात तुरंत मौके पर बचाव दल को भेजा गया जिन्होंने सुरक्षा के साथ घायलों और मृतकों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला और निकट के अस्पताल में भेजा, मार्ग से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाना एक बड़ी चुनौती हैं, जिसके लिए आपदा टीम को बुलवाया गया हैं। आरसीएमपी के अनुसार वाहनों को पूरी जांच के पश्चात ही इस मार्ग से गुजारा जा रहा हैं और जल्द ही बचाव दल दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटा देगा। जानकारों ने मीडिया को बताया कि गत शनिवार को रेड-एंड-व्हाईट, बिग व्हीलड पर्यटन बस अपने पर्यटकों के साथ यात्रा पर निकली थी, जिसमें 26 यात्री और ड्राईवर शामिल था, इस यात्रा में सोशल डिशटेन्सींग का भी पूर्णत: पालन किया गया था। परंतु ग्लेसीयर के 50 मीटर ऊपर जाने के पश्चात बस का ड्राईवर असंतुलित हो गया और बस पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए।
पुलिस ने यह स्पष्ट कहा कि इस दुर्घटना का कारण भू-स्लखन नहीं है, इस बात का सुनिश्चित कर लिया गया हैं, फिलहाल मृतकों की पहचान कर ली गई हैं जिसमें 24 वर्षीय महिला कानोए नैरॉस, सासकेटचवान, 28 वर्षीय महिला इडमोन्टन निवासी और 58 वर्षीय पुरुष भारतीय बताया गया हैं। रविवार को ही बचाव दल से शेष 24 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था, जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। बस का ड्राईवर भी गंभीर रुप से घायल हुआ हैं उसकी रिकवरी के पश्चात ही मामले की पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। ज्ञात हो कि पिछले तीन माह के पश्चात देश के सभी नेशनल पार्कों को खोल दिया गया था, जिसके पश्चात ही इस यात्रा का आयोजन किया गया और यह दुर्घटना घट गई, पुलिस मामले के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।

You might also like

Comments are closed.