युवा इन दिनों पार्टी करने से बचे : फोर्ड

प्रीमियर डाग फोर्ड ने राज्य के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना काल में पार्टी करने से बचे और स्वयं को सुरक्षित रखें

टोरंटो। ओंटेरियो में बढ़ते संक्रमण के केसों से चिंताजनक प्रीमियर डाग फोर्ड ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी काल में बचने का सबसे उत्तम उपाय है कि पार्टी करने से बचे, इन दिनों देश के युवाओं के सामने सबसे अधिक समस्या पार्टियों में भाग न लेना हो रही है। परंतु यह धैर्य का समय हैं और इस समय यदि आप लापरवाही बरतेंगे तो लोक स्वास्थ्य पर यह बहुत बड़ा धक्का होगा, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकेगा। गत दिनों राज्य में पुलिस द्वारा गुप्त रुप से पार्टी करने की कई घटनाओं के मिलने से उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की। प्रीमियर ने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह से राज्य में प्रतिदिन 68 केस प्रतिदिन मिल रहे हैं, जिसके पश्चात इन केसों में वृद्धि चिंता का विषय बनती जा रही हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन दिनों संक्रमितों की आयु 20 से 30 वर्ष के मध्य हैं, जोकि यह प्रमाणित कर रहे हैं कि युवा अपनी लापरवाही के कारण स्वयं संक्रमित हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए उन्हें जागरुक करना अत्यंत आवश्यक हैं। पिछले माह की तुलना में इस माह संक्रमितों की संख्या में प्रतिशतता में भी बढ़ोत्तरी आई हैं, मिसिसॉगा में आयोजित एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रीमियर ने बताया कि स्टेज 2 की सफलता के पश्चात ही स्टेज 3 की रिओपनींग होगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेज 3 में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति अवश्य प्रदान की जाएंगी, जिससे आम जनता छोटी पार्टी का आयोजन उचित दूरी बनाकर कर सकते हैं और कुछ घंटों का आनंद भी प्राप्त कर सकते हैं, फोर्ड ने यह भी माना कि आगामी दिनों में राज्य में यूनिवर्सिटीज आदि को खोलने की योजना तैयार की जा रही हैं, जिससे युवाओं को पुन: उनकी शिक्षा प्रणाली की ओर जोड़ा जा सके। नियमों का पालन करें और स्वयं को सुरक्षित रखे, इस स्लोगन का पालन करने के लिए फोर्ड ने सभी से आग्रह किया कि आवश्यकताओं को भी पूरा करें और संक्रमण को भी दूर करने के उपायों पर विचार करे। फोर्ड ने यह भी माना कि पिछले दिनों राज्य में लोन्ग टर्म केयर होमस में बढ़ते मामले संक्रमण को रोकने के लिए इन नर्सिंग होमस पर सरकारी अधिग्रहण किया गया, जिसके कारण मौत का आंकड़ा जो 1,891 तक पहुंच गया था वह घटकर केवल 11 रह गया हैं और जल्द ही इसे पूर्ण समाप्त कर लिया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.