रिहाई के बाद घर में नजरबंद रहेंगे होस्नी मुबारक

काहिरा -मिस्र के पूर्व तानाशाह होस्नी मुबारक को जेल से रिहाई के बाद उनके घर में नजरबंद रखा जायेगा। मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मिस्र के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान में कहा कि देश में लागू आपातकालीन कानून के मद्देनजर उपसेनाध्यक्ष ने आदेश जारी किया है कि होस्नी मुबारक को उनके घर में नजरबंद रखा जाये। वर्ष 2011 में एक जन आंदोलन के बाद मुबारक को सत्ता से बेदखल कर गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह काहिरा की एक जेल में बंद हैं। कल अदालत द्वारा उन्हें रिहा करने के आदेश के बाद उन्हें आज जेल से छोड़े जाने की आशा है।

 

You might also like

Comments are closed.