एन.एस.हत्याकांड की सार्वजनिक जांच पर अड़े समर्थक ग्रुप्स

टोरंटो। महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाले एक समर्थक ग्रुपस व अन्य संबंधित ग्रुपों का मानना है कि पिछले वर्ष अप्रैल में हुए भीषण गोलीकांड की सार्वजनिक जांच होनी चाहिए, जिससे मामले की पारदर्शिता को सभी समझे। विशेष रुप से इसकी पूरी जानकारी मृतकों के परिजन अवश्य चाहते हैं जिसमें से कई घरों के युवा बच्चे भी इस भीषण घटना के शिकार बन गए और आज इस दुनिया में अपने परिजनों के मध्य नही हैं। ज्ञात हो कि इस घटना में 22 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई घायल हो गए जिनमें से कई का उपचार आज भी चल रहा हैं। नोवा स्कोटिया के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माईकल मक्डोनाल्ड का कहना है कि इसके लिए एक पैनल का गठन होना चाहिए जो मौके पर होने वाली सभी घटनाओं का मुख्य रुप से जायजा लें और उसके पश्चात ही सभी दलीलों को सुनते हुए कार्यवाही को अंजाम दें। हैलीफेक्स की संस्था मारथा पेयन्टर का कहना है कि पारदर्शी सार्वजनिक जांच ही इस घटना के दोषियों को मिलने वाली उचित सजा का प्रारुप हैं, जिसे स्वयं के सामने होता देख मृतकों व घायलों के परिजनों को भी दिल से संतुष्टि होगी और सभी मौजूदा तथ्यों को समझते हुए सार्थक फैसले की कामना करते हैं। अपने एक साक्षात्कार में पेयन्टर ने माना कि अपनी मांग को मनवाने के लिए समर्थकों को एक हड़ताल का आयोजन करना चाहिए, जिसके पश्चात ही सरकार पर इस घटना की सार्वजनिक जांच का दबाव बढ़ेगा, माना जा रहा है कि 18 और 19 अप्रैल, 2019 को हुई इस घटना में अंतिम एक घंटे के अंदर ही 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, इसके कारणो का विशेष पता लगाना होगा। घटना की सार्वजनिक जांच की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सिटी के विक्टोरिया पार्क में एकत्र होंगे और वहीं पर शांतिपूर्ण हड़ताल का आयोन करेंगे जिससे किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह घटना भयानक थी, जिसे सोचकर आज भी सभी कांप जाते हैं, इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि सभी मामलों की जांच पारदर्शी हो जिससे सभी को इसका महत्व समझ आएं और भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घटना करने की हिम्मत भी नहीं कर सके।

You might also like

Comments are closed.