ब्रैम्पटन होम में चली गोलियां, एक युवती की मौत,युवक घायल

टोरंटो। मंगलवार को ब्रैम्पटन के एक घर में हुए गोलीकांड के पश्चात एक युवती की मौत और एक युवक के घायल होने की पुष्टि स्थानीय पुलिस द्वारा की गई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रैम्पटन के इस घर में दोपहर 2:30 बजे यह गोलीकांड हुआ, जब बिल्डिंग के अन्य सदस्यों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी थी। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने दोनों पीड़ितों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का उपचार चल रहा है। पड़ोसियों के अनुसार इस घर में युवक रहता था और युवती कहीं बाहर से आई थी, जिसकी मृत्यु हो गई। कॉन्सटेबल कायले वीलरस ने पत्रकारों को बताया कि अभी इस घटना से संबंधित केवल ये दोनों ही पीड़ित ही थे, जिसमें से एक की मौत हो गई हैं जबकि दूसरा अभी बुरी तरह से घायल हैं, उसके कुछ स्वस्थ्य होने के पश्चात ही मामले की उचित जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल घटना की और अधिक जांच आरंभ कर दी गई हैं, जिसके पश्चात ही पूरा ब्यौरा बताया जा सकेगा।

You might also like

Comments are closed.