सीनेट में भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

टोरंटो, कैनेडा के इतिहास में पहली बार सीनेट में भारत की स्वतंत्रता का विशेष समारोह आयोजित किया गया। सीनेटर आशा सेठ द्वारा प्रथम वार्षिक कैनेडा-इंडिया रिलेशंस एंड इंडियाज इंडीपेंडेंस डे गाला आयोजित किया गया। पूरा आयोजन आशा सेठ द्वारा संचालित किया गया और इसमें कैनेडा के विभिन्न समुदायों के तीन से अधिक प्रमुख सदस्यों को आमंत्रित किया गया।
वहीं मिसीसागा में भी एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस बार कई सारे समारोह आयोजित किए गए और इस मौके पर विशेष साउथ एशियन कूजीन का भी प्रबंध किया गया था। आशा सेठ ने कैनेडा और विदेश से आए विशेष मेहमानों का स्वागत किया। वहीं 1947 में भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल रहे पूर्व सेना अधिकारियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया।
इस मौके पर आशा ने कहा कि इस अवसर पर हम भारत की आजादी का उत्सव मना रहे हैं और भारत भविष्य में भी सभी मुश्किलों से आजाद होगा। भारत और कैनेडा के संबंध आज पूरी तरह से नए दौर में हैं और ऐसे इस कार्यक्रम से भी दोनों देशों के संबंधों को एक नए स्तर पर लेकर जाने में सफलता मिलेगी।
इस मौके पर सीनेटर क्रिस एलग्जेंडर, मंत्री बल गोसल, काउंसल जनरल चरणदासी दांतु, एमपी जॉन मैककुलम, एमपीपी हरिंदर तक्खड़ और एमएलए भिंडू झा भी उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने भी उपस्थित होना था लेकिन वे आ नहीं सके। हालांकि उन्होंने अपना बधाई संदेश जरूर भेजा।

You might also like

Comments are closed.