ओंटेरियो में मिले कोविड-19 के नए 116 केस
टेस्टों की संख्या पहुंची रिकॉर्ड स्तर पर
टोरंटो। ओंटेरियो स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 116 केस मिलने से रविवार को राज्य में हड़कंप मच गया, वैसे राज्य सरकार ने टेस्टां की संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि की हैं जिससे संक्रमितों का पता लगाने में कुछ राहत मिल रही हैं। पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 124, 134 क्रमश: रहने से स्वास्थ्य अधिकारियों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। अधिकारियों के अनुसार केवल पिछले आठ दिनों में ही राज्य में पुन: संक्रमितों का आंकड़ा दो डिजीट से तीन डिजीट में पहुंच गया हैं, जिससे कुछ चिंता का प्रभाव प्रतीत हो रहा हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्री के लिखित पत्र के अनुसार राज्य में इस सप्ताह से पूर्व पिछले 16 दिनों में एक भी नया केस नहीं सामने आने से स्थिति में सुधार होता प्रतीत हो रहा था। परंतु अब पुन: स्थिति बिगड़ने से सभी आला अफसर परेशान हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति का जायजा देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल राज्य में 1,312 एक्टिव केस हैं जिसमें अब तक ओंटेरियो में 2,778 लोगों की मृत्यु कोविड-19 के कारण हो गई हैं और 35,359 लोग अब तक पूर्णत: स्वस्थ्य होकर अपने निजी जीवन में पुन: सुचारु हो गए हैं। टोरंटो से अभी हाल फिलहाल नो नए केस और विंडसर ईसेक्स में 13 नए केसों की पुष्टि की गई हैं। सूत्रों के अनुसार अभी तक 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसमें से केवल 26 की हालत गंभीर बनी हुई हैं शेष सभी खतरे की स्थिति से बाहर हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी माना कि नए संक्रमितों में केवल 14 को वेन्टीलेटर की आवश्यकता पड़ी और इसके पश्चात अगल कोविड अपडेट्स मंगलवार को प्रसारित किया जाएगा।
Comments are closed.