कैनेडा को शांति स्थापना मिशन को और आगे बढ़ाना होगा
औटवा। सरकारी सूत्रों के अनुसार कैनेडा द्वारा संरा में सुरक्षा काउन्सिल की अपनी अस्थाई सीट गंवाने के कारण जल्द ही सैन्य संबंधी आवाजाही के लिए एक प्लेन का प्रावधान करवाना होगा। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन ने रविवार को बताया कि जल्द ही रक्षा मंत्रालय सीसी-130 करकुलेस को संरा मिशन हेतु रवाना करेंगा जिसके लिए इस माह के अंत तक कार्यवाही आरंभ हो सकती हैं। सज्जन ने यह भी बताया कि कैनेडा को अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए इस प्रकार को कार्यों को अवश्य करना होगा, तभी संरा के अगले अस्थाई सुरक्षा काउन्सिल में भाग लिया जा सकेगा, हमारें अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर कार्य करने से ही दुनिया में कैनेडा का समर्थन स्थिर रह सकेगा, इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर कैनेडा ने संरा के संबंधित मिशनों में बहुत बड़ी भूमिका अदा की हैं। रक्षामंत्री ने यह भी बताया कि कैनेडा ने दुनिया में कई ऐसे स्थानों पर भी कैनेडियन सैनिक दलों को भेजा जहां उनके जीवन को बहुत खतरा था, परंतु वैश्विक शांति के लिए यह करना अनिवार्य हो गया था। हरकुलेसकी आपूर्ति अगस्त 2019 से प्रति माह युगांडा के बाहर पांच दिनों के लिए होती हैं, जिसके लिए वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने प्रोमीस डील पर अपने हस्ताक्षर किए थे। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री ने गत वर्षों में माली में भी शांति बहाली हेतु कई डीलस पर हस्ताक्षर किए थे, जिसे अभी तक प्रचालित किया जा रहा हैं। इसी मिशन के अंतर्गत 200 सैनिकों को गत जून 2018 और सितम्बर 2019 में माली भेजा गया।
सरकार के शांति बहाली मिशन को आगे बढ़ाएं जाने की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कैनेडियन सैन्य कॉलेज के प्रौफेसर वालटर डोरन ने कहा कि यह विस्तार देश के मददगार स्वरुप को बढ़ावा देने के लिए बहुत अधिक सार्थक सिद्ध होगा, उन्होंने यह भी बताया कि यह प्लेन केवल एक संरा मिशन को ही नहीं अपितु कई अन्य अफ्रीकन देशों की भी मदद के लिए सदैव तत्पर रहता हैं, जिसे भी संरा को ध्यान रखना होगा।
Comments are closed.