नूनावट नेवल पोर्ट 2022 से पूर्व तैयार नहीं हो सकेगा : केंद्र
औटवा। केंद्र सरकार की नई अपडेट्स के पश्चात यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि आर्कटिक में बनने वाले नए सैन्य रिफ्यूलींग स्टेशन का निर्माण कुछ साल और टल गया हैं। ज्ञात हो कि इस बारे में पिछले 13 सालों से सरकार अपने वादे को आगे बढ़ाएं जा रही हैं। सबसे पहले वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने इस बात की घोषणा की थी और कहा था कि जल्द ही आर्कटिक प्रांत में भी सैन्य रिफ्यूलींग स्टेशन का निर्माण होगा जिससे कैनेडियन सैन्य बल को और अधिक लाभ मिलेगा, परंतु बार-बार संसाधनों की कमी का हवाला देकर वर्तमान सरकार इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं। आर्कटिक से 20 किलोमीटर दूर बैफीन आईलैंड पर इस स्टेशन के निर्माण हेतु स्थान को चुना गया जिसमें रॉयल कैनेडियन नेवी के जहाजों के रुकने और उनके ईंधन आदि के प्रबंधों की आपूर्ति के लिए इस स्टेशन के निर्माण को सुनिश्चित किया गया हैं।
गत शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अनेक बार देरी के पश्चात भी सरकार ने इस बात को सुनिश्चित किया कि यह निर्माण कार्य अवश्य पूरा किया जाएंगा, परंतु इस बार इसके लिए 2022 तक इंतजार करना होगा, जब तक अवश्य ही इस स्टेशन का निर्माण हो जाएगा। रक्षा विभाग की प्रवक्ता जेसीका ने मीडिया को बताया कि कोविड-19 के कारण इस समय यात्रा में हो रही परेशानी के कारण इस कार्य को पूरा करने में अधिक विलंभ हो रहा हैं। जिसके सामान्य होने पर कम से कम अगले वर्ष तक का समय लगेगा जिसके पश्चात ही इस निर्माण को उससे अगले वर्ष तक पूरा किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि इस पोर्ट के निर्माण हेतु 116 मिलीयन डॉलर का बजट बढ़ते-बढ़ते 258 मिलीयन डॉलर तक की वृद्धि की जा चुकी हैं, उसके बाद भी अभी तक योजना को पूरा रुप नहीं प्रदान किया जा सका हैं।
Comments are closed.