महामारी काल में मिलने वाले अनुदानों में आई भारी कमी
औटवा। इलेक्शन कैनेडा द्वारा जारी देश की प्रमुख पार्टियों की दूसरी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट भी सकरात्मक नहीं आई हैं, इस वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार देश की प्रमुख दोनों राजनैतिक पार्टियों को उनके पिछले वर्षों की तुलना में मिले अनुदानों की अपेक्षा इस वर्ष भारी कमी देखी गई। इस कमी का मुख्य कारण कोविड-19 महामारी को बताया जा रहा हैं, जिसके कारण न तो कोई फंड राइजिंग ईवेंट का आयोजन किया जा सका और न ही किसी प्रकार की रैली आयोजित हुई। इस प्रकार के आयोजनों से ही पार्टी के समर्थक खुलकर बिजनेस मैनों और संबंधित लोगों से खुलकर अनुदान प्राप्त करते थे। ज्ञात हो कि मार्च के पश्चात ही देश में एक भी फंड राईजिंग ईवेंट आयोजित नहीं हो सका हैं। रिपोर्ट के अनुसार कंसरवेटिवस को इस वर्ष मिले अनुदान का आंकड़ा केवल 4 मिलीयन डॉलर तक पहुंचा हैं जोकि वर्ष 2018 से 6 मिलीयन डॉलर कम हैं, इसी प्रकार लिबरलस को मिले अनुदान का आंकड़ा केवल 2.6 मिलीयन डॉलर ही रहा, यह वर्ष 2018 की तुलना में 3.1 मिलीयन डॉलर कम दर्शा रहा हैं। पार्टियों के वित्तीय समीक्षकों के अनुसार पिछले कई महीनों से कोई भी वित्तीय आयोजन का नहीं होना इसका प्रमुख कारण हैं और इस महामारी काल में किसी भी समर्थक पर अनुदान के लिए दबाव भी नहीं बनाया जा सकता, इसलिए यह कमी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। समर्थकों को अपने ईमेल संदेश में एक लिबरल पार्टी नेता ने कहा था कि इस समय पार्टी में अनुदान नहीं आ रहा परंतु हमें इस बात का संतोष हैं कि सभी लिबरल समर्थक घरों में सुरक्षित हैं और यह बात हमारे लिए बहुत बड़ी हैं, पार्टी का अनुदान कम हैं परंतु समर्थन बहुत अधिक हैं, यही संतोष पार्टी के लिए बहुत बड़ी प्राप्ति हैं। लिबरलस का यह भी मानना है कि कंसरवेटिवस ने अपने राज्यों में रिओपनींग आरंभ कर दी हैं जिससे बिजनेसों को कुछ राहत मिलने लगेगी, परंतु उनका यह मानना कि जल्द ही देश में चुनावों की भी घोषणा हो सकती हैं, यह मिथ्या हैं इन संदेशों से बचना होगा।
Comments are closed.