सेक्सकांड में आसाराम बापू, नाबालिग के यौन शोषण का आरोप, स्नढ्ढक्र दर्ज

Asaram-Bapu-boo3562नई दिल्ली, आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया गया है। दिल्ली के कमला नगर में एक नाबालिग लडक़ी ने मामला दर्ज कराया। लडक़ी यूपी की रहनेवाली है लेकिन उसके दिल्ली में केस दर्ज कराया है। लडक़ी जोधपुर के गुरुकुल में पढ़ती है उसने आरोप लगाया है कि आसाराम बापू ने उसे अपने आश्रम में बुलवाकर उसके साथ बदसलूकी की।
जोधपुर ट्रांसफर किया गया केस
फिलहाल मामला दिल्ली में दर्ज किया गया है और बाद में जोधपुर में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आसाराम राम बापू एक बड़ी शख्सियत हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा। नाबालिग लडक़ी ने आसाराम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आसाराम पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन पहली बाहर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
जोधपुर आश्रम में बुलाकर यौन शोषण का आरोप
आसाराम ऐसा नाम है जो हमेशा किसी ना किसी विवाद में फंसा रहता है। इस बार आरोप एक 16 साल की लडक़ी ने लगाए हैं जो काफी गंभीर हैं जाहिर है उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। लडक़ी 2 दिन पहले कमलानगर थाने में शिकायत के लिए पहुंची थी, और कल मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई जोधपुर पुलिस को करनी है। इस मामले में आसाराम की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

आसाराम बापू के पुराने विवाद-
भक्त को मारी लात
हाल ही में आसाराम बापू के खिलाफ एक भक्त को लात मारने के मामले में कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया। बापू पर आरोप है कि शहर के मैदा मिल परिसर में प्रवचन के बाद पैर छूने झुके भक्त अमान सिंह दांगी को उन्होंने लात मारकर अभद्रता की थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

पत्रकार को मारा थप्पड़
समय-समय पर आपा खोने वाले आसाराम ने कुछ महीनों पहले गाजियाबाद में भी एक पत्रकार के सवाल पूछने पर उसे घूंसा रसीद कर दिया था। आरोप है कि रोहित गुप्ता नाम का पत्रकार आसाराम बापू के समारोह की कवरेज करने गया था। इसी दौरान आसाराम के समर्थकों ने पत्रकार पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई की। पत्रकार का आरोप है कि आसाराम बापू ने ही समर्थकों को हमले के लिए उकसाया था।
डब्बों में बंद 40 अजगर
टोरंटो
कैनेडा में पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों ने एक होटल के कमरे में प्लास्टिक के डब्बों से 40 क्लिक करें अजगरों को छुड़ाया है।
ओंटारियो के ब्रांटफोर्ड शहर में इस होटल के मैनेजर ने बताया कि एक फ़ुट से लेकर चाढ़े चार फ़ुट तक लंबे ये अजगर होटल में रह रहे एक दंपति के थे।
संबंधित समाचार
गुरुवार शाम जब पुलिस ने अजगरों को ज़ब्त किया उस समय ये जोड़ा बाहर था। वे केवल एक रात के लिए ही होटल में रुके थे।
टोरंटो के दक्षिण पश्चिम में करीब 100 किलोमीटर दूर ब्रांटफोर्ड शहर में अजगरों को घरों में रखना ग़ैरक़ानूनी है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक सांपों की हालत खऱाब थी लेकिन उम्मीद है वे ठीक हो जाएंगे।
छुड़ाए गए जीवों को पशु आश्रय गृह ले जाया गया है जिसे पशुओं के कल्याण से जुड़ी संस्था प्रिवेंशन ऑफ़ क्रूएल्टी टू एनिमल्स एसपीसीए चलाती है।
टोरंटो स्टार अख़बार ने एसपीसीए के हवाले से ख़बर दी है कि सांपों की जांच पशुओं के डॉक्टर ने की। अधिकारी मामले की जांच जारी रखेंगे। पिछले सप्ताह पूर्वी कैनेडा के क्लिक करें न्यू ब्रंसविक जि़ले में दो लडक़ों की सोते हुए उस वक्त मौत हो गई जब उन पर कथित तौर पर एक अफ्ऱीकी अजगर ने हमला किया। पोस्टमोर्टम में इस बात की पुष्टि हुई कि पांच और सात साल के इन बचों की मौत दम घुटने से हुई थी।

 

 

You might also like

Comments are closed.