प्रख्यात कार कंपनी फोर्ड अपने कुछ मॉडलों की वापसी करेगी

ओंटेरियो। फोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही कंपनी कैनेडा से अपने 63,367 वाहनों को वापस मंगवाएंगी। जिसका मुख्य कारण इन मॉडल्स में ब्रेकींग की समस्याओं का निरंतर बढ़ना बताया जा रहा हैं। कंपनी के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत 2015 से वर्ष 2018 तक भी कंपनी ने लगभग 62,876 कारों की वापसी की थी, जिसमें भी निर्माण संबंधी समस्याओं के कारण यह निर्णय लिया गया था और अब पुन: फोर्ड के एडज, लिन्कॉलन एमकेके और लिन्कॉलन कॉरसेर नामक मॉडल्स में ब्रेक संबंधी समस्याएं देखी जा रही हैं, जिससे कंपनी ने पूरे कैनेडा के अपने स्टोरों से इन मॉडल्स को वापस निर्माण क्षेत्र में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। फोर्ड ने कहा कि कंपनी सदैव ही अपने निष्ठावान काम के लिए जाना जाता हैं, इसलिए कारों व अन्य वाहनों में फोर्ड का नाम ही बहुत हैं, जिसके पश्चात इस प्रकार की त्रुटियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस समस्या के निपटान हेतु जल्द ही यह वापसी पूर्ण होगी और इसमें सुधार कर इसे पुन: बाजारों में सुनिश्चित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में इन मॉडल्स की कारों में हुए अत्यधिक सड़क दुर्घटना के पश्चात ही फोर्ड ने यह घोषणा की।

You might also like

Comments are closed.