मिसिसॉगा में कारजैकींग के दोषियों को पुलिस ने पकड़ा
टोरंटो। मिसिसॉगा में गत शुक्रवार को एक मां और उसके बच्चे को कारजैकींग का सामना करना पड़ा, पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सायं 7:30 बजे यह घटना घटी। पीड़िता के अनुसार संदिग्ध तीन लोग एक टैक्सी में सवार होकर आएं। महिला की इन लोगों की पहचान तब हुई जब टैक्सी ड्राईवर अपने किराये के लिए उनसे झगड़ा कर रहा था। इस झगड़े में टैक्सी ड्राईवर के ऊपर भी हमला किया गया, परंतु उसे कोई भी गंभीर चोट नहीं आई हैं। एसटीईपी के अनुसार इस घटना से पूर्व एक वाहन नोवा स्टार ड्राईव और मावीस रोड़ के निकट रुकी और उसमें से तीन संदिग्ध उतरे जो किराये के लिए टैक्सी ड्राईवर से झगड़ा करने लगे, परंतु बाद में उन्होंने कब वहां उपस्थित महिला को धोखा देकर उसकी कार को उड़ा ले गए। कार ले जाते समय महिला ने साहस दिखाया और एक आरोपी को धक्का देकर कार से अपने बच्चे को खींच लिया, जिससे उसका बच्चा बच गया, पुलिस के अनुसार यह एक 2018 ब्लैक बीएमडब्ल्यू कार थी जिसे चुराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की हैं, बस सूत्रों के अनुसार यह ज्ञात हुआ है कि इनमें से एक अपराधी 19 वर्षीय कीरत सेहरा नामक युवक हैं। जिसके लिए अभी तक किसी ने भी रिहाई के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की हैं। संदिग्ध गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही हैं और कारजैकरों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।
Comments are closed.