विकिलीक्स को डाटा देने वाले मैनिंग को 35साल की कैद
फोर्ट मिडे,अमेरिका की एक अदालत ने खुफिया सूचनाएं सार्वजनिक कर दुनिया में तहलका मचाने वाली खोजी वेबसाइट विकिलीक्स को गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने के दोषी युवा सैनिक ब्रैडले मैंनिंग को गुरुवार को 35 साल की कैद की सजा सुनायी।
न्यायाधीश कर्नल डेनिसे लिंड ने मैनिंग को जासूसी और चोरी समेत 20 आरोपों में पिछले माह दोषी करार दिया था। हालांकि मैनिंग को इन अपराधों के लिए अधिकतम 90 साल की सजा दी जा सकती थी। अभियोजन पक्ष ने उसके लिए 60 साल कैद की सजा की मांग की थी।
25 वर्षीय मैनिंग को अमेरिकी सेना से हटा दिया जाएगा और उसे अपने वेतन का कुछ हिस्सा भी देना पड़ेगा और उसका रैंक प्राइवेट प्रथम श्रेणी से कमकर प्राइवेट कर दिया जाएगा। सजा की अवधि का एक तिहाई हिस्सा जेल में काटने के बाद वह पैरोल का हकदार हो सकेगा।
सजा सुनाये जाने के वक्त सैनिक वर्दी में सावधान की मुद्रा में खड़ा मैनिंग भावशून्य नजर आ रहा था। जब उसे अदालत से बाहर ले जाया जा रहा था तो उसके समर्थकों ने नारे लगाये ब्रैडले हम तुम्हारे साथ हैं। इस बीच लंदन से मिले समाचार के अनुसार विकिलीक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ब्रैडले को दी गयी 35 साल की सजा को रणनीतिक जीत बताते हुए कहा है कि वह नौ साल से कम समय में पैरोल का हकदार हो जाएगा।
Comments are closed.