कैनेडा ने बंद किया मिस्र में दूतावास

ओटावा, मिस्र में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की वजह से अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कैनेडा ने अपना मिस्र स्थित दूतावास बंद कर दिया है।
कैनेडा के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय आगामी दिनों में सुरक्षा हालात का आकलन करेगा और यदि मिस्र में स्थिति शांत होती है तो काहिरा स्थित अपने दूतावास को वह शायद रविवार को दोबारा खोलेगा।
कैनेडा के विदेश मंत्री जॉन बेयर्ड ने पहले कहा था कि वे मिस्र में धार्मिक संस्थानों पर ‘खासतौर पर कॉप्टिक ऑथरेडॉक्स और एंग्लो गिरजाघर और बाप्टिस्ट व फ्रांसिस्कन गिरजाघरों पर’ हो रहे हालिया हमलों को लेकर चिंतित हैं।
बुधवार को मिस्र के सुरक्षा बलों ने अमेरिका और अन्य ताकतवर देशों की ओर से की जा रही संयम की अपील को नकारते हुए मिस्र के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थन में हो रहे प्रदर्शनों को कठोरता से कुचला। इस कार्रवाई में बुधवार से अब तक 500 से यादा लोग मारे जा चुके हैं।
बेयर्ड ने मिस्र के प्रशासन से अपील की थी कि वे ‘श्रद्धालुओं और धार्मिक स्थलों की हिंसा और खतरों से रक्षा करें।’ उन्होंने सभी पक्षों से अपील की थी कि वार्ता के जरिए तनाव को कम किया जाए।
उन्होंने एक बयान में कहा था कि कैनेडा का मानना है कि सभी धार्मिक समुदायों समेत सभी मिस्रवासियों की आकांक्षाओं का सम्मान करने वाली पारदर्शी तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित करना शांति बहाल करने का सबसे बढिय़ा तरीका है। इससे मिस्रवासियों को भविष्य के लिए स्थायित्व और देश के लिए समृद्धि मिलेगी।

You might also like

Comments are closed.