स्कूल के निकट बने अस्थाई शैल्टरों की सफाई के आदेश जारी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी और सिटी काउन्सिलर जोश मैटलॉ ने पत्र लिखकर सिटी स्टाफ को इस बारे में आदेश जारी करते हुए कहा कि मिडटाउन में स्कूलों के निकट मैदानों में स्थापित किए अस्थाई शैल्टरों की सफाई जल्द ही करें। कोविड-19 महामारी के दौरान इन शैल्टरों की स्थापना की गई थी, जिसके लिए तीन स्कूल संपत्तियों को भी प्रयोग में लिया गया, जिसमें से यॉन्ग स्ट्रीट और एगलीनटन एवैन्यू – द ओल्ड रोएहेमटन होटल आदि की भूमि मुख्य रुप से शामिल हैं। इसके अलावा ब्रोडवे एवेन्यू के दो परिसरों को अगले माह तक खाली करने के आदेश भी जारी किए गए है।  वही रोएहेमटन होटल की लीस को दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया हैं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों दो शैल्टर ग्रुपों में हुए झगड़े के पश्चात अस्थाई शैल्टरों को समय बद्ध करना आवश्यक हो गया। मेयर जॉन टोरी ने इस बात के लिए सभी को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि किसी भी रुप में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आपात स्थिति में इन शेल्टरों को आरंभ किया गया था, जिसे अवांछित परिणामों के कारण बंद भी किया जा सकता हैं।
इस माह के आरंभ में एक सिटी कर्मचारी पर शैल्टर होम में हमले के पश्चात उसे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया था, जिसके पश्चात इन शैल्टरों में और अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।  मंगलवार को टोरी और मैटलॉ के पत्र की जानकारी सभी शैल्टरों के प्रबंधकों को भी दे दी गई हैं जिससे वे भी अपने शैल्टरों में उचित प्रबंध जल्द ही कर लें औश्र सामाजिक सुरक्षा के दायित्वों को पूरा करते हुए मामले का जल्द से जल्द निपटान करें। पत्र में स्पष्ट कहा गया कि सभी कार्य आपात कालीन स्थिति में होने चाहिए जिससे किसी भी प्रकार से सिटी के कार्यों में देरी के कारण कोई भी योजना रुके नहीं और इसके लिए उचित प्रबंधन हो सके।

You might also like

Comments are closed.