आठ वाहन चोरों को पकड़ा पील पुलिस ने
टोरंटो। पील पुलिस ने बताया कि पिछले छ: माह से पूरे जीटीए में कई वेहीकल चोरों ने जो आतंक का माहौल फैला रखा था, उसे रोकने के लिए पुलिस ने आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया, माना जा रहा है कि इन चोरों ने 20 से अधिक वाहनों की चोरी की, गत मार्च से इसमें वाहनों की चोरी और कारजैकींग आदि की कई घटनाएं शामिल हैं। माना जा रहा हैं कि ये वाहन चोर अधिकतर हाईवे आदि या वाहनों को टक्कर मारकर उसे चुराने की कला में माहिर थे। पुलिस के अनुसार इन आठ वाहन चोरों के पास से कई कीमती वाहनों के अलावा 30,000 डॉलर नकद और एक किलोग्राम फेन्टनयल मिला जिसे जब्त कर लिया गया हैं। इसकी बाजार की कीमत 1.1 मिलीयन डॉलर बताई जा रही हैं। उप पुलिस अधिकारी निक मीलीनोवीच ने बताया कि इन चोरों के पकड़े जाने से शहर में आतंक का माहौल काफी हद तक नियंत्रित हो सकेगा और वाहन चोरों को भी भविष्य के लिए रोका जा सकेगा। पील पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें यह सफलता यॉर्क रिजनल पुलिस कर्मियों के सहयोग से मिली हैं, जिसके लिए वे आभारी हैं। आठों चोरों को हिरासत में ले लिया गया हैं और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, उनके ऊपर 47 से अधिक आरोपों की पुष्टि की जा चुकी हैं। चोरों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई हैँ, जिसके लिए यह माना जा रहा है कि कोर्ट कार्यवाही के पश्चात ही यह कार्य किया जाएगा।
Comments are closed.