कोविड-19 प्रकोप के अंतर्गत फर्स्ट नेशन्स स्कूलों की सुरक्षा में सहायता करेगा केंद्र : मिलर

औटवा। आदिवासी सर्विसस मंत्री मार्क मिलर ने बताया कि केंद्र द्वारा जारी उचित फंडींग से जल्द ही औटवा फर्स्ट नेशनस के स्कूलों की सुरक्षा में सहायता करेगा। ज्ञात हो कि निशनावबे आस्की नेशन ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे इस संकट काल में बैक टू स्कूल योजना आरंभ कर रहे हैं परंतु किसी भी प्रकार की आर्थिक व आपूर्तिक मदद नहीं कर रहे हैं जिस स्कूल में उत्तरी ओंटेरियो समुदाय के लगभग 9,000 बच्चे पढ़ते हैं। डिप्टी ग्रांड चीफ डैरेक फॉक्स ने बताया कि इस संचालन के अंतर्गत 33 मिलीयन डॉलर की वित्तीय सहायता की जाएगी जिसमें निजी सुरक्षा सामग्रियों के साथ साथ सैनीटाईजेशन की भी आपूर्ति का प्रावधान हैं, परंतु अभी तक इस बात की घोषणा नहीं हुई हैं कि इसकी आपूर्ति कब तक होगी? जिससे संशय बढ़ रहा हैं। इस देरी के कारण उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आपूर्ति पूर्ण नहीं हो जाती हम किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाएंगे और स्कूल वर्ष का आरंभ केवल ऑनलाईन ही चलता रहेगा। मिलर ने भी माना कि इस समय सभी आदिवासी अभिभावकों व संबंधित स्कूल स्टाफ के लिए मुख्य चिंता का विषय सुरक्षा हैं, इन्हीं समस्याओ के बारे में सोचते हुए केंद्र सरकार ने सबसे पहले वित्तीय सहायता की घोषणा की हैं जिससे देश के सभी स्कूलों को उचित आपूर्ति हो सके और बैक-टू-स्कूल योजना को साकार करने में कोई भी समस्या नहीं पैदा हो सके।

You might also like

Comments are closed.