सिखों ने किया गुरूद्वारे के पास मांससंयंत्र का विरोध

लंदन , ब्रिटेन में रह रहे सिखों ने उत्तरी इंग्लैंड के बैड्रफोर्ड शहर में स्थित एक गुरूद्वारा के सामने एक हलाल मांस संयंत्र लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। खाद्य कंपनी पाकीजा अब परसीवल स्ट्रीट पर एक कार मरम्मत वर्कशॉप को थोक मांस संयंत्र में तब्दील करना चाहता है।

यह योजना मंगलवार को एक स्थानीय बैठक में मंजूरी के लिए आएगी। ब्रैडफोर्ड के सिख समुदाय को आशंका है कि इस संयंत्र से मांस की गंध गुरू गोविंद सिंह गुरूद्वारा भवन में आएगी। ब्रैडफोर्ड गुरूद्वारा बोर्ड के सचिव कुलदीप कौर भार्ज ने ब्रैडफोर्ड टेलीग्राफ से कहा कि हमारे कई लोग विशुद्ध शाकाहारी हैं और गुरूद्वारे के इतने नजदीक मांस की मौजूदगी असम्मानजनक है।

You might also like

Comments are closed.